कोरोना से बचाव में मलेरिया भी पस्त

जिले में मलेरिया अपने पैर नहीं पसार पाया है। जनवरी से अब तक 11 हजार से अधिक लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराई जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:04 AM (IST)
कोरोना से बचाव में मलेरिया भी पस्त
कोरोना से बचाव में मलेरिया भी पस्त

जेएनएन, शाहजहांपुर: जिले में मलेरिया अपने पैर नहीं पसार पाया है। जनवरी से अब तक 11 हजार से अधिक लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराई जा चुकी है। जिसमे महज दो मरीज ही जिले में मिले है। जो मौजूदा समय में पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है। लेकिन उसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या देख लोगों की घर-घर जांच कराने निकल पड़ी है। लोगों को बताया जा रहा है कि मलेरिया से कैसे बचा जा सके। हालांकि गत वर्ष के आंकड़ों पर भी यदि बात करें तो जिले में मलेरिया का प्रकोप लोगों पर हावी नहीं हो पाया है।

तिलहर में मिले दो मरीज

जनवरी 2020 से अब तक जिले में मात्र दो मरीज मलेरिया के मिले थे। जिनका ददरौल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया गया। अब दोनों मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है।

1004 चार टीमें कर रही सर्वे

बारिश का मौसम शुरू होते ही जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1004 टीमों को घर-घर सर्वे करने के लिए लगाया गया है। जो मलेरिया से बचाव के साथ-साथ लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में भी जागरूक कर रही है। इसके अलावा लोगों को दवा भी वितरित की जा रही है। मलेरिया से बचाव के लिए टीमें घर-घर सर्वे कर रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि कहीं पानी न भरने दे। जिले में मलेरिया का प्रकोप बिलकुल भी नहीं है। फिर भी पूरी सक्रियता बरती जा रही है।

डॉ. पीके श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी

-------------

कोरोना मीटर-मुरादाबाद

--------------

सक्रियकेस/एक सप्ताह पहले - 173/121

स्वस्थ हुए/एक सप्ताह पहले - 378/313

कुल मौतें/दस लाख पर - 28/8

एक सप्ताह पहले/दस लाख पर - 21/6

कुल संक्रमित/दस लाख पर - 579/165.43

एक सप्ताह पहले/दस लाख पर - 454/129.71

कुल टेस्ट/रोजाना/एक सप्ताह पूर्व - 15532/470/12482 ---------------------

कोरोना मीटर-सम्भल सक्रिय केस/एक सप्ताह पहले 88/70

स्वस्थ हुए/एक सप्ताह पहले 320/268

कुल मौते/दस लाख पर 8/2.85

एक सप्ताह पहले/ दस लाख पर 4/1.42

कुल संक्रमित/दस लाख पर 416/148.57

एक सप्ताह पहले/ दस लाख पर 343/122.5

कुल टेस्ट/रोजाना/ सप्ताह पूर्व 12091/354/9991 --------------------------

कोरोना मीटर-अमरोहा सक्रिय केस/ एक सप्ताह पहले 37/46

स्वस्थ हुए/ एक सप्ताह पहले 127/97

कुल मौत/ दस लाख पर 4/2

एक सप्ताह पहले/ दस लाख पर 03/1.5

कुल संक्रमित/ दस लाख पर 168/ 84

एक सप्ताह पहले/ दस लाख पर 146/73

कुल टेस्ट/ रोजाना/ एक सप्ताह पूर्व 7630/120/4808 -------------------------

रामपुर का कोरोना मीटर सक्रिय केस/एक सप्ताह पहले - 43/53

स्वस्थ हुए/एक सप्ताह पहले - 348/312

कुल मौतें/दस लाख पर - 03/0.7

एक सप्ताह पहले/दस लाख पर - 02/0.7

कुल संक्रमित/दस लाख पर - 394/145.92

एक सप्ताह पहले/दस लाख पर - 367/135.92

कुल टेस्ट/रोजाना/एक सप्ताह पूर्व - 11859/259/10909

chat bot
आपका साथी