चौकीदारों को बंधक बनाकर लाखों की लूट

बदमाशों ने नेशनल हाईवे स्थित चक भिटारा के पास बंद राइस मिल में चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों रुपये का सामान लूट लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Jul 2018 12:25 AM (IST) Updated:Tue, 03 Jul 2018 12:25 AM (IST)
चौकीदारों को बंधक बनाकर लाखों की लूट
चौकीदारों को बंधक बनाकर लाखों की लूट

शाहजहांपुर : बदमाशों ने नेशनल हाईवे स्थित चक भिटारा के पास बंद राइस मिल में चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों का माल लूट लिया। बदमाश लूट का माल डीसीएम में लादकर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को तलाश किया, लेकिन उनका सुराग नहीं मिला। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

चौक कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला रंगमहला निवासी नीरज वाजपेई ने थाने में दी तहरीर में बताया कि चक भिटारा में उनकी राइस मिल है। रविवार की रात गांव सरही मजरा निवासी प्रेमपाल और चक भिटारा निवासी रामपाल उनकी मिल में चौकीदारी कर रहे थे। रात में बदमाशों ने मिल पर धावा बोल दिया। दोनों चौकीदारों को बंधक बनाकर सीसीटीवी कैमरा, एलसीडी, मोटर जरनेटर के पार्ट, बैट्री, मोबिआयल, बिजली के ट्रांसफार्मर आदि सामान डीसीएम में लादकर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद प्रेमपाल किसी बंधनमुक्त हुआ और चकभिटारा गांव पहुंचकर सुपरवाइजर को घटना की जानकारी दी। सुपरवाइजर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को काफी तलाश किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। प्रभारी निरीक्षक जसवीर ¨सह ने बताया कि तेज बारिश की वजह से चौकीदार कमरे में सो गए। इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वह बंधक बनाने की बात कर रहे हैं। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों को तलाश किया जा रहा है। चोरी का प्रयास

संसू, रोजा: क्षेत्र के गांव जलालापुर निवासी कमलेश ने बाया कि रविवार की रात वह परिवार के साथ छत सोया हुआ था। तभी रात में अचानक बारिश आ गई। सभी लोग छत से नीचे उतर गए। इस दौरान चोर मकान के पीछे की दीवार में नकब लगा रहे थे। आहट सुनकर उसने शोर मचा दिया। चोर मौके से फरार हो गए। ई-रिक्शा चालक को लूटने का प्रयास

संसू,रोजा: थाना आरसी मिशन क्षेत्र के मुहल्ला ताहबरगंज निवासी ई-रिक्शा चालक सोमवार की देर शाम नेशनल हाईवे स्थित पुराने टोल प्लाजा के पास गुड़ लादकर गए थे। गुड़ उतारकर वह वापस आ रहा था। तभी खन्नौत नदी पुल के पास चार-पांच बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने उसे लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों उसके साथ मारपीट की। इसी बीच उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। बदमाश मौके से फरार हो गए। इसी दौरान किसी ने कोतवाली और आरसी मिशन पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने खन्नौत नदी के नीचे से कच्ची शराब बनाने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया।

chat bot
आपका साथी