किसान सम्मान निधि के ब्लॉक पर भी जमा होंगे फार्म

अब ब्लॉक पर भी किसान सम्मान निधि के फार्म जमा होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:42 PM (IST)
किसान सम्मान निधि के ब्लॉक पर भी जमा होंगे फार्म
किसान सम्मान निधि के ब्लॉक पर भी जमा होंगे फार्म

जेएनएन, शाहजहांपुर : अब ब्लॉक पर भी किसान सम्मान निधि के फार्म जमा होंगे। उप निदेशक कार्यालय में किसानों की बढ़ रही भीड़ को देख प्रभारी डीडी व जिला कृषि अधिकारी ने नई व्यवस्था लागू कर दी है। 16 अक्टूबर से प्रभावी व्यवस्था प्रभावी रहेगी।

त्रुटि की वजह से 90 हजार किसानों के खाते से लौट गया पैसा

जनपद में करीब चार लाख किसानों का डाटा सम्मान निधि के लिए फीड हुआ। केंद्र सरकार की ओर भेजी रकम से प्रथम चरण में करीब 90 हजार किसानों क खाते से पैसा लौट गया। खाते की त्रुटियां दूर करने पर तमाम किसानों के खाते में सम्मान निधि की रकम फिर से आ गई। लेकिन हजारों किसान अभी भी लाभ से वंचित है। नजीतन संशोधन के लए उप कृषि निदेशक कार्यालय में भीड़ शुरू हो गई। किसानों की परेशानी देख प्रत्येक ब्लॉक के बीज गोदाम पर सहायता केंद्र खोलने का मसौदा तय हो गया। किसानों की सुविधा के लिए ब्लॉक मुख्यालय के बीज गोदामों पर सहायता शिविर लगेंगे। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिविर में त्रुटि दूर करने के आवेदन लिए जाएंगे। किसान बैंक पासबुक, कैंसिल चेक, आधार कार्ड, फोटो खतौनी आदि के साथ फार्म जमा कर सकते हैं।

डा. सतीश चंद्र पाठक, प्रभारी उप कृषि निदेशक व डीएओ

chat bot
आपका साथी