राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंक्चर हुए दो ट्रक, लगा जाम
राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह मीरानपुर कटरा क्षेत्र में दो ट्रकों के टायर पंक्चर हो जाने की वजह से जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी से ट्रकों को साइड में कराकर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुलवाया।
जेएनएन, मीरानपुर कटरा : राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह मीरानपुर कटरा क्षेत्र में दो ट्रकों के टायर पंक्चर हो जाने की वजह से जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी से ट्रकों को साइड में कराकर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुलवाया।
लखनऊ से हापुड़ लकड़ी लेकर जा रहे ट्रक का सुबह नौ बजे कटरा चौराहे पर अगला पहिया पंक्चर हो गया। बीच सड़क ट्रक खड़ा होने से लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। करीब 20 मिनट बाद मीरानपुर कटरा क्षेत्र के नवदिया गांव के पास हापुड़ से टायल्स लेकर नेपाल के काठगोदाम का जा रहे ट्रक का पिछला पहिया पंक्चर हो गया। जिस कारण जाम स्थिति और विकट हो गई। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने दोनों ट्रकों को साइड में कराकर यातायात शुरू कराया। वहीं हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिग पर बरेली की ओर से आ रही मालगाड़ी निकलने की वजह से करीब 20 मिनट तक वाहन ट्रैफिक में फंसे रहे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिकर्मियों की तैनाती हाईवे पर कर दी गई है।
पुलिस-निगम की लापरवाही से दो घंटे तक ट्रैफिक में जूझे लोग
शाहजहांपुर : पानी की पाइप लाइन लीकेज से गुरुवार को जेल रोड से अंटा चौराहे तक जाम लग गया। बार-बार फोन किए जाने पर दो घंटे बाद निगम की टीम मरम्मत को पहुंची। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस यातायात सुचारू कराते कहीं नजर नहीं आई।
सदर क्षेत्र के चमकनी करबला मुहल्ले में जेल रोड से अंटा चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर गुरुवार सुबह नौ बजे पाइप लाइन लीक होने से सड़क पर तेज गति से पानी बहने लगा। स्थानीय लोगों की सूचना पर दो घंटे बाद निगम की टीम ने सप्लाई बंद कराई। पाइप लाइन ठीक करने के लिए सड़क की खोदाई शुरू कर दी, लेकिन इस बीच लगा जाम ट्रैफिक पुलिस को नजर नहीं आया। जबकि खिरनीबाग व अंटा चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी भी रहती है। वहीं, जल निगम के जीएम बीएन द्विवेदी ने बताया कि टीम समय से भेज दी गई थी। लीकेज ठीक हुआ है या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।