शाहजहांपुर में बावरिया गिरोह के दो गुर्गे मुठभेड़ में गिरफ्तार

बावरिया गिरोह के दो गुर्गो को एसओजी व रोजा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों पास से पांच किलो चांदी 140 ग्राम सोने के जेवर दो तमंचा तीन कारतूस आदि बरामद हुआ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 12:47 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 12:47 AM (IST)
शाहजहांपुर में बावरिया गिरोह के दो गुर्गे मुठभेड़ में गिरफ्तार
शाहजहांपुर में बावरिया गिरोह के दो गुर्गे मुठभेड़ में गिरफ्तार

जेएनएन, शाहजहांपुर : बावरिया गिरोह के दो गुर्गो को एसओजी व रोजा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों पास से पांच किलो चांदी, 140 ग्राम सोने के जेवर, दो तमंचा, तीन कारतूस आदि बरामद हुआ।

क्षेत्र के रझौआ कला गांव निवासी मयंक प्रताप सिंह व जयवीर सिंह बरतारा स्थित सराफा दुकान से दो सितंबर को चोरों ने नकबजनी कर नकदी समेत लाखों रुपये के जेवर चोरी कर लिए थे। एसपी ने चोरों को पकड़ने के लिए एसओजी प्रभारी रोहित कुमार सिंह को भी लगाया था। पुलिस ने बावरिया गिरोह के चार गुर्गो को सितंबर माह में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन गिरोह का सरगना लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां थाना क्षेत्र के रंपुरा गांव निवासी बृजेंद्र कुमार व उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। शनिवार देर रात एसओजी प्रभारी को सूचना मिली की ब्रजेंद्र व उसका रंपुरा गांव का ही साथी गंगू मोहम्मदी रोड स्थित सल्लिया मोड़ के पास कहीं जाने की फिराक में खड़े है। एसओजी व रोजा पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो दोनों फायरिग करना शुरू कर दिया। घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के जेवरात भी बरामद कर लिए। भेष बदलकर घूमते थे

पुलिस से बचने के लिए चोर साधू के भेष में ज्यादातर घूमते थे। इसके अलावा जब मकानों में चोरी करने पहुंचते थे पशुओं की आवाज निकालकर भागने का इशारा करते थे। इसके अलावा पकड़े जाने पर गिरोह के अन्य गुर्गो के नाम न बताने का भी सभी प्रयास करते थे। बावरिया गिरोह के गुर्गो को गिरफ्तार कर पूरी बरामदगी भी हो गई है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

एस आनंद, एसपी

chat bot
आपका साथी