शाहजहांपुर में आपरेशन बंजारा से खुलेगी अपराधियों की हिस्ट्रीशीट

घरों में नकबजनी करने वाले गैंग के 14 सदस्य पकड़े जाने के बाद पुलिस ने बड़े अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। जो बाहरी लोग जिले में रह रहे हैं उन्हें आपरेशन बंजारा के तहत चिह्नित किया जाएगा। ताकि उनके अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पता चल सके।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:13 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:13 AM (IST)
शाहजहांपुर में आपरेशन बंजारा से खुलेगी अपराधियों की हिस्ट्रीशीट
शाहजहांपुर में आपरेशन बंजारा से खुलेगी अपराधियों की हिस्ट्रीशीट

जेएनएन, शाहजहांपुर: घरों में नकबजनी करने वाले गैंग के 14 सदस्य पकड़े जाने के बाद पुलिस ने बड़े अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। जो बाहरी लोग जिले में रह रहे हैं उन्हें आपरेशन बंजारा के तहत चिह्नित किया जाएगा। ताकि उनके अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पता चल सके।

जिले में तमाम ऐसे अपराधी है जिन पर 15 से 20 मुकदमे चोरी, लूट, जानलेवा हमला, अवैध शस्त्रों की बिक्री आदि करने के दर्ज है। लेकिन उसके बाद भी आये दिन पुलिस को चकमा देकर घटनाओं को आसानी से अंजाम देते आ रहे थे। रविवार को जब पुलिस ने बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर व लखीमपुर खीरी जिले के 14 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो सरगना पर 22 व अन्य अपराधियों पर 15 से 20 मुकदमे दर्ज निकले। लेकिन उसके बाद भी किसी भी अपराधी की हिस्ट्रीशीट नहीं खुली थी। दूसरे जिलों में पहुंच जाते बदमाश

जिन बदमाशों का रिकॉर्ड पुलिस के पास नहीं रहता है वह घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से दूसरे जिलों में कुछ दिन रहते है। 24 बदमाश चिह्नित

पुलिस ने अब तक 24 ऐसे बदमाश चिह्नित कर लिए है। जो चोरी, लूट जैसी घटनाओं में कई बार पकड़े जा चुके है। इन बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश पुलिस के अधिकारियों ने संबंधित थानाध्यक्षों को दे दिए है। दूसरे जिलों के बदमाशों के लिए होगी संस्तुति

पुलिस ने हाल ही में जो दूसरे जिलों के अपराधी शाहजहांपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पकड़े है उनकी भी हिस्ट्रीशीट खुलेगी। यह अपराधी जिस जिले के है वहां के लिए एसपी के माध्यम से संस्तुति रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके अलावा जिले में भी इनका रिकॉर्ड तैयार होगा। जिले में 24 बदमाश अब तक चिह्नित कर लिए गए है जिनकी हिस्ट्रीशीट खुलेगी। इसके अलावा आपरेशन बंजारा के जरिये भी तमाम ऐसे बदमाशों के नाम सामने आने की उम्मीद लग रही है जो बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके है। इनकी संबंधित थानों से निगरानी कराने के भी निर्देश दिए गए है।

संजीव कुमार वाजपेयी, एएसपी ग्रामीण

chat bot
आपका साथी