शाहजहांपुर में मेडिकल कालेज में खुलेगी हृदय रोग यूनिट

कोरोना संक्रमण काल में हृदय रोग से पीड़ित मरीजों का उपचार करने में स्वास्थ्य विभाग को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालत बिगड़ने पर मरीजों को लखनऊ-बरेली रेफर करना ही एक मात्र विकल्प हो रहा था। जबकि शाहजहांपुर में राजकीय मेडिकल कालेज खुले करीब तीन साल होने जा रहे है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 01:39 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 01:39 AM (IST)
शाहजहांपुर में मेडिकल कालेज में खुलेगी हृदय रोग यूनिट
शाहजहांपुर में मेडिकल कालेज में खुलेगी हृदय रोग यूनिट

जेएनएन, शाहजहांपुर : कोरोना संक्रमण काल में हृदय रोग से पीड़ित मरीजों का उपचार करने में स्वास्थ्य विभाग को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालत बिगड़ने पर मरीजों को लखनऊ-बरेली रेफर करना ही एक मात्र विकल्प हो रहा था। जबकि शाहजहांपुर में राजकीय मेडिकल कालेज खुले करीब तीन साल होने जा रहे है। बीते दिनों राजकीय मेडिकल कालेज में चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने समीक्षा बैठक की तो उनके सामने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हृदय रोग के मरीजों को उपचार करने में हो रही दिक्कतों के बारे में बताया। जिसके बाद यहां हृदय रोग यूनिट खोलने का निर्णय लिया गया। सोमवार को लखनऊ से एक टीम यूनिट खोलने के लिए राजकीय मेडिकल कालेज में भूमि की तलाश करने पहुंची। जिससे मरीजों के साथ-साथ चिकित्सकों में भी जल्द यूनिट खुलने का उम्मीद जागी। सबकुछ ठीक रहा तो एक-दो माह में इस पर काम भी शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। यह मिलेगी सुविधा

जिले में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी व कार्डियक सर्जरी आदि के लिए मरीजों को लखनऊ व बरेली जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। लेकिन िहृदय रोग यूनिट खुलने से यह सभी सुविधाएं राजकीय मेडिकल कालेज में ही मिलना शुरू हो जाएगी। 150 से अधिक पहुंचते हैं मरीज

राजकीय मेडिकल कालेज में हर दिन 150 मरीज से अधिक हृदय रोग से संबंधी उपचार कराने पहुंचते है। लेकिन यहां सिर्फ एक विशेषज्ञ डाक्टर होने की वजह से मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। लेकिन यूनिट खुलने के बाद यहां करीब पांच विशेषज्ञों की तैनाती हो जाएगी।

-------

पड़ोसी जिलों के मरीजों को भी मिलेगी राहत

राजकीय मेडिकल कालेज में शाहजहांपुर के अलावा हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर व पीलीभीत जिले के मरीज भी उपचार कराने आते है। हृदय रोग यूनिट खुलने के बाद इन जिलों के मरीजों को भी जांच व उपचार कराने के लिए राहत मिलने लगेगी। हृदय रोग यूनिट खोलने की तैयारी चल रही है। टीम सर्वे कर चुकी है। आगे जो भी दिशा-निर्देश मिलेंगे उसी आधार पर काम किया जाएगा।

डा. राजेश कुमार, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज

chat bot
आपका साथी