शाहजहांपुर में हाईस्कूल के 100 व इंटर के 109 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

जिले में शनिवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर के अंक सुधार परीक्षा शुरू हो गई। प्रथम पाली में हाईस्कूल के पंजीकृत 360 विद्यार्थियों में 100 विद्यार्थियों ने अंक सुधार परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के पंजीकृत 379 परीक्षार्थियों में 109 गैर हाजिर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 12:46 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 12:46 AM (IST)
शाहजहांपुर में हाईस्कूल के 100 व इंटर के 109 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
शाहजहांपुर में हाईस्कूल के 100 व इंटर के 109 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

शाहजहांपुर, जेएनएन : जिले में शनिवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर के अंक सुधार परीक्षा शुरू हो गई। प्रथम पाली में हाईस्कूल के पंजीकृत 360 विद्यार्थियों में 100 विद्यार्थियों ने अंक सुधार परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के पंजीकृत 379 परीक्षार्थियों में 109 गैर हाजिर रहे। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा का आयोजन किया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा का आयोजन किया है। छह अक्टूबर तक होने वाली परीक्षा में जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए है। पहले दिन सवा आठ बजे हाईस्कूल हिदी की परीक्षा हुई। सर्वाधिक राजकीय इंटर कालेज में 143 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 45 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट में अंक सुधार के लिए हिदी विषय में 379 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 270 ने परीक्षा दी। 109 रहे अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट के लिए 434 और हाईस्कूल के लिए कुल 763 विद्यार्थियों ने अंक सुधार परीक्षा के लिए पंजीयन कराया है।

फैक्ट फाइल

- 379 परीक्षार्थी पंजीकृत थे इंटरमीडिएट में

- 109 रहे अनुपस्थित

- 360 परीक्षार्थी हाईस्कूल में पंजीकृत

- 100 परीक्षार्थी रहे हाईस्कूल में गैरहाजिर

जेडी ने आठ परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

शाहजहांपुर, जेएनएन : माध्यमिक शिक्षा परिषद के संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी ने शनिवार को आठ अंक सुधार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय इंटर कालेज में स्ट्रांग रूम व कंट्रोल रूम भी देखा। उन्होंने सर्वप्रथम निगोही के आदर्श इंटर कालेज केंद्र को देखा। यहां चार परीक्षार्थी मिले। फिर सेठ सियाराम इंटर कालेज, काकोरी शहीद इंटर कालेज खुटार, राजकीय इंटर कालेज पुवायां, शहीद भगत सिंह इंटर कालेज बंडा व राजकीय इंटर कालेज कांट देखे। उन्होंने सभी केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। दूसरी पाली में उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी