शाहजहांपुर में दिसंबर तक शुरू होगा होगा ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम

यातायात व्यवस्था सुधार के लिए शहर के तिराहे-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाने का काम शुरू करा दिया गया है। वैसे तो यह सिस्टम फरवरी 2022 तक तैयार होना है लेकिन अधिकारी दावा कर रहे है कि दिसंबर माह से यह सिस्टम काम करना शुरू कर देगा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 01:03 AM (IST)
शाहजहांपुर में दिसंबर तक शुरू होगा होगा ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम
शाहजहांपुर में दिसंबर तक शुरू होगा होगा ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम

जेएनएन, शाहजहांपुर : यातायात व्यवस्था सुधार के लिए शहर के तिराहे-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाने का काम शुरू करा दिया गया है। वैसे तो यह सिस्टम फरवरी 2022 तक तैयार होना है लेकिन अधिकारी दावा कर रहे है कि दिसंबर माह से यह सिस्टम काम करना शुरू कर देगा।

स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम को 41.07 करोड़ रुपये का बजट नगर निगम प्रशासन को मिल चुका है। इसके तहत निगम शहर के 13 तिराहे-चौराहों पर आइटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लगाएगा। जिसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन ने अहमदाबाद की एमनेक्स्ट इंफो टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सौंपी है। अगस्त माह में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इसका शुभारंभ किया था। करीब दो माह बाद कंपनी ने शहर के खिरनीबाग चौराहे से सिस्टम लगाने की शुरुआत कर दी है। जिसके तहत सड़क की खोदाई कराकर तार बिछाने से लेकर अन्य प्रक्रिया भी कराई जा रही है। यह सिस्टम लगने से यातायात नियम तोड़ने वालों का आटोमैटिक चालान भी होना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा तिराहे-चौराहों पर जाम की समस्या भी दूर हो जाएगी। कमांड सेंटर में शुरू हुआ काम

टाउनहाल स्थित वाटर प्लांट की छत पर ट्रैफिक सिग्नल कंट्रोल कमांड सेंटर बनाया जाएगा। जिसका निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया है। यहां से सभी 13 तिराहों-चौराहों की मानीटरिग होगी। यह तिराहे-चौराहे हैं शामिल

शहर के 13 तिराहे-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगना है। जिसमे कवि तिराहा, खिरनीबाग, घंटाघर, गर्रा फाटक, हरदोई रोड चौराहा, मेजबान तिराहा, केरूगंज, पुत्तूलाल, सुभाष चौराहा, अंटा चौराहा, लाल इमली, अशफाक नगर चौराहा, बरेली मोड़ शामिल है। निगम करा चुका सर्वे

ट्रैफिक सिग्नल लगाने से पहले नगर निगम प्रशासन ने शहर में सर्वे भी कराया था। जिसमे यातायात को लेकर होने वाली दिक्कतों के बारे में लोगों से बात की गई थी। जिसके बाद ही आगे इस पर कार्य शुरू हुआ। इलेक्ट्रिक बस संचालन का बढ़ा इंतजार

शहर में इलेक्ट्रानिक बसों के संचालन को लेकर अभी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल शहर के ककरा कला में बने चार्जिंग बस स्टेशन के आस-पास बढ़ का पानी भर जाने की वजह से निर्माण कार्य प्रभावित हुए है। ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाने का काम शुरू हो चुका है। फरवरी माह तक इसे पूरा कराने का करार हुआ है। लेकिन प्रयास किया जा रहा है कि दिसंबर माह से यह सिस्टम काम करना शुरू कर दे।

संतोष शर्मा, नगर आयुक्त

chat bot
आपका साथी