शाहजहांपुर में पुरानी पेंशन समेत 21 मांगों के लिए सड़कों पर उतरे कर्मचारी

पुरानी पेंशन समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को शिक्षक व कर्मचारी संगठन सड़कों पर उतर पड़े। उन्होंने शहीद उद्यान से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 01:00 AM (IST)
शाहजहांपुर में पुरानी पेंशन समेत 21 मांगों के लिए सड़कों पर उतरे कर्मचारी
शाहजहांपुर में पुरानी पेंशन समेत 21 मांगों के लिए सड़कों पर उतरे कर्मचारी

शाहजहांपुर, जेएनएन : पुरानी पेंशन समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को शिक्षक व कर्मचारी संगठन सड़कों पर उतर पड़े। उन्होंने शहीद उद्यान से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रांतीय आह्वान प कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले शिक्षकों समेत सभी विभागों के कर्मचारी गुरुवार को शहीद उद्यान पहुंचे। यहां करीब तीन घंटे तक धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारी हितों की उपेक्षा पर वक्ताओं ने रोष जताया। तीन बजे सभी कम्रचारियों ने हाथों में नारे लिखी पट्टिकाएं लेकर नारे लगाते हुए कलेकट्रेट कूच किया। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाल करो, शिक्षक कर्मचारी एकता जिदाबाद आदि के नारे गूंजते रहे।

------------- इंसेट

21 सूत्रीय मांग पत्र की इन मांगों पर रहा सर्वाधिक जोर पुरानी पेंशन, कैशलेस चिकित्स सुविधा, रसोइयों को 15 हजार मानदेय, शिक्षा मित्र, अनुदेशक व आंगनबाडी को स्थायी करने की मांग, कलक्ट्रेट लिपिक संवर्गीय कर्मचारियों को नायब तहसीलदार सवंर्ग में पदोन्नति का दस फीसद कोटा निर्धारित किया जाए।

राजस्व लेखपाल को उप राजस्व निरीक्षक पदनाम दिया जाए। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों को मृत संवर्ग से हटाकर पुन: जीवित किया जाए। शिक्षकों का दस लाख बीमा, सरकार नगरों के वर्गीकरण को आधार मानकर ग्रेड वेतन के स्थान पर मूल वेतन के अनुसार वाइ श्रेणी के नगरों में दस फीसद मकान किराया भत्ता प्रदान किया जाए। सिचाई विभाग में कार्यरत सींचपाल व नलकूप चालक को ग्रेड पे 2800 अनुमन्य किया जाए। ------------------------

इंसेट यह कर्मचारी संगठन पदाधिकारी रहे शामिल :

कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच के संयोजन इं. अनिल दीक्षित,प्रधान महासचिव एओ अवधेश अग्निहोत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री देवेंश वाजपेयी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीश मिश्रा, जिला सचिव लोक निर्माण विभाग इं अहमद मुवीन, शिक्षा मित्र संघ जिलाध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित, अनुदेश संघ जिला मंत्री सोएब अहमद, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष राजकमल आर्य, कोषागार संघ के उपाध्यक्ष सीमांत मिश्रा, शिक्षक संध उपाध्यक्ष प्रेमलता शुक्ला, गीता शुक्ला, नवेंदु मिश्रा, कलेक्ट्रेट संघ की विनायका मौर्य, रसोइया रामवती, ऊषा देवी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी