रोजा डीएम और एसपी ने छह शिकायतें की निस्तारित

संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने शनिवार को तहसीलों में जनता की समस्याएं सुनीं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 12:11 AM (IST)
रोजा डीएम और एसपी ने छह शिकायतें की निस्तारित
रोजा डीएम और एसपी ने छह शिकायतें की निस्तारित

जेएनएन, शाहजहांपुर : संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने शनिवार को तहसीलों में जनता की समस्याएं सुनीं। सदर तहसील में डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी एस आनंद मौजूद रहे। राशन कार्ड, अवैध कब्जे, पुलिस से संबंधित 88 प्रकरण आए, जिनमें से छह का निस्तारण करा दिया गया। राजस्व विभाग की 25, पुलिस विभाग की 17, बिजली विभाग की 10, पूर्ति विभाग के अतिरिक्त मदनापुर, भावलखेड़ा, ददरौल, कांट ब्लाकों की 12 शिकायत आईं।

अजीजगंज मुहल्ला निवासी निवेश कुमार मुहल्ले में बिजली का पोल लगवाने की मांग की। सुधा सक्सेना ने अवैध कब्जे, पथरा कच्छ गांव निवासी ब्रह्मानंद, जगदीश आदि ने चकबंदी की नाप होने के बाद भी अब तक कब्जा नहीं मिलने की शिकायत की। ददरौल क्षेत्र के बकिया गांव निवासी रूबी देवी ने बताया कि उनके पति रोशन लाल की मौत हो चुकी, लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ। इस दौरान सीडीओ एसबी सिंह, एसडीएम दशरथ कुमार, तहसीलदार सदर मनोज कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे। जीवित को मृत दर्शाने के मामले में जांच के निर्देश

संपूर्ण समाधान दिवस में 34 शिकायतें आईं, लेकिन किसी का निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने गत समाधान दिवस की समीक्षा की। ग्राम खमरिया निवासी सतपाल ने बताया कि लेखपाल ने उन्हें मृत दर्शाकर उनकी वरासत गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के नाम कर दी है। वह अपने जीवित होने का विगत एक वर्ष से प्रमाण दे रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। एसडीएम ने नायब तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए। इस दौरान नायब तहसीलदार चंद्रगुप्त सागर, ईओ सर्वेश कुमार कुशवाहा आदि मौजूद रहे। जलालाबाद में एक भी समस्या निस्तारित नहीं

एडीएम वित्त गिरिजेश कुमार व एएसपी ग्रामीण संजीव वाजपेयी ने तहसील में लोगों की समस्याएं सुनीं। 25 फरियादी आए, जिनमें से एक की समस्या का निस्तारण करा दिया गया। इस दौरान एसडीएम बरखा सिंह, तहसीलदार चमन सिंह राणा आदि मौजूद रहे। पुवायां में आईं 86 शिकायतें

एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 86 शिकायतें आईं, जिनमें से पांच का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। नगर के मुहल्ला कसभरा तिराहा बाजार निवासी दुर्गा देवी ने एसडीएम को बताया कि फर्जी शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम ने उसकी दुकान में चल रहा मरम्मत कार्य रुकवा दिया। जिस पर एसडीएम ने जांच के निर्देश दिए। समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 51, पुलिस की 9, विकास की आठ व अन्य विभागों से 18 शिकायतें आईं। इस दौरान सीओ वीएस वीर कुमार, तहसीलदार ज्ञानेंद्र नाथ, न्यायिक तहसीलदार धर्मेंद्र पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे। कलान में सात का मौके पर निस्तारण

एसडीएम सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में 53 शिकायतें आईं। सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। राजस्व, पूर्ति व पुलिस विभाग से संबंधित 12 शिकायतें आईं। एसडीएम ने सात दिन के अंदर निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी