कोरोना मुक्त होने से सिर्फ चार कदम दूर रह गया जिला

जिला धीरे-धीरे कोरोना से मुक्त होने की ओर बढ़ने लगा है। मौजूदा समय में महज चार संक्रमित बचे हैं जो होम क्वारंटाइन चल रहे हैं। संक्रमण के मामले में जिले की स्थिति में सुधार होने से प्रशासन व स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 12:02 AM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 12:02 AM (IST)
कोरोना मुक्त होने से सिर्फ चार कदम दूर रह गया जिला
कोरोना मुक्त होने से सिर्फ चार कदम दूर रह गया जिला

जेएनएन, शाहजहांपुर : जिला धीरे-धीरे कोरोना से मुक्त होने की ओर बढ़ने लगा है। मौजूदा समय में महज चार संक्रमित बचे हैं जो होम क्वारंटाइन चल रहे हैं। संक्रमण के मामले में जिले की स्थिति में सुधार होने से प्रशासन व स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग में तैयारियां चल रही है। अप्रैल माह में जब कोरोना की दूसरी लहर चली थी तब यहां संक्रमित निकलने वालों की संख्या 2000 से नीचे नहीं आ रही थी। अस्पताओं में जहां मरीजों के भर्ती करने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं बन रही थी तो वहीं आक्सीजन को लेकर भी मारा-मारी मची थी। तीन माह बाद जब जिले में सक्रिय संक्रमित सोमवार को महज चार लोग बचे तो प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक ने राहत की सांस ली। कोविड अस्पताल हो चुका शून्य

राजकीय मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल में पांच जुलाई से एक भी कोरोना का मरीज भर्ती नहीं है। जबकि अप्रैल व मई माह में यहां भर्ती होने वालों की संख्या 140 तक पहुंच गई थी। लापरवाही भी शुरू

कुछ लोग जहां कोरोना की तीसरी लहर से खुद व परिवार को बचाने के लिए कोविड गाइड लाइन का पालन कर रहे है तो कुछ लोग संक्रमण का खतरा कम होने पर लापरवाही भी करने लगे। यह लापरवाही शहर से लेकर गांव तक देखने को मिल रही है। फैक्ट फाइल

- 521051 लोग अब तक कोरोना की जांच करा चुके है।

- 20341 लोग अब तक जिले में संक्रमित निकले है

- 2000 लोग औसतन जिले में कोरोना की जांच करा रहे है

- 451 लोगों की जिले में कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले में भले ही कोरोना संक्रमित मरीज अब न के बराबर है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं समझना है कि संक्रमण का खतरा पूरी तरह टल गया है। अगस्त-सितंबर माह में तीसरी लहर आने की संभावना है। इस लिए वैक्सीन लगवाने के साथ ही मास्क व शारीरिक दूरी का भी पालन करते रहना है।

डॉ. एसपी गौतम, सीएमओ

chat bot
आपका साथी