हाईस्कूल के 3042 विद्यार्थी प्रोन्नत, आरुष 99.6 फीसद के साथ अव्वल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। 30 विद्यालयों के सभी 3042 विद्यार्थी प्रोन्नत हो गए। तक्षशिला पब्लिक स्कूल के छात्र आरुष ने 99.6 फीसद के साथ जनपद में टाप किया है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:04 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:04 AM (IST)
हाईस्कूल के 3042 विद्यार्थी प्रोन्नत, आरुष 99.6 फीसद के साथ अव्वल
हाईस्कूल के 3042 विद्यार्थी प्रोन्नत, आरुष 99.6 फीसद के साथ अव्वल

जेएनएन, शाहजहांपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। 30 विद्यालयों के सभी 3042 विद्यार्थी प्रोन्नत हो गए। तक्षशिला पब्लिक स्कूल के छात्र आरुष ने 99.6 फीसद के साथ जनपद में टाप किया है। बिना परीक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में तक्षशिला के अलावा रायन इंटरनेशनल, डॉन एंड डोना तथा श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने 99 फीसद से अधिक अंक प्राप्त कर टाप-टेन सूची में नाम दर्ज कराया है।

जनपद में सीबीएसई बोर्ड के 30 स्कूल के 3062 विद्यार्थी हाईस्कूल परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। बोर्ड कोरोना संक्रमण को देख इस बार 14 परीक्षा केंद्र बनाए थे। लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू होने पर परीक्षा को निरस्त कर दिया गया। कक्षा 9 व हाईस्कूल प्री बोर्ड के प्रदर्शन के आधार पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें आरुष गुप्ता, आदित्य सूद, संभव मिश्रा, बानी कौशल, सिद्धिका अग्रवाल, कार्तिकेय रस्तोगी ने 99 से 99.6 फीसद के बीच अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूलों की रौनक बढ़ी, शिक्षकों ने खिलाई मिठाई

परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सभी सीबीएसई स्कूलों की रौनक बढ़ गई। शिक्षकों ने मेधावियों को विद्यालय बुलाकर उनका मुंह मीठा कराया। मेधावियों ने एक दूसरे को बधाई देकर खुशियां बांटी।

-----------------------

अभिभावक हुए खुश, मंदिरों में मत्था टेका

बच्चों के सफल होने पर मां बाप को बेहद खुशी हुई। सभी ने बच्चों को पसंद के व्यंजन खिलाए। मंदिर जाकर मत्था टेका, बच्चों का तिलक प्रोत्साहित किया। इंटरनेट मीडिया पर फोटो साझा खुशियां बांटी।

इंसेट

हाईस्कूल परीक्षा में टापर की सूची

नाम विद्यार्थी : फीसद अंक - स्कूल, कालेज

आरुष गुप्ता : 99.6 तक्षशिला पब्लिक स्कूल

आदित्य सूद : 99.4, रायन इंटरनेशनल स्कूल

संभव मिश्रा : 99.4 डान एंड डोना पब्लिक स्कूल

वानी कौशल : 99.4 तक्षशिला पब्लिक स्कूल

सिद्धिका अग्रवाल : 99.2, श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ

कार्तिकेय रस्तोगी : 99.0 तक्षशिला पब्लिक स्कूल

शीतल अग्रवाल : 98.8, श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ

प्रदीप्ति सक्सेना : 98.6, डान एंड डोना पब्लिक स्कूल

नैतिक शाक्य : 98.6, सेंट मैरी स्कूल तिलहर

स्तुति गुप्ता : 98.6 कैंब्रिज कांवेंट स्कूल पुवायां

सिद्धि गुप्ता : 98.2, रोजी पब्लिक स्कूल जलालाबाद

तस्वी सिंह : 98.2, केंद्रीय विद्यालय प्रथम

सौम्या दीक्षित : 98.2 केंद्रीय विद्यालय प्रथम

दिव्य परिपूरण त्रिपाठी : 98.2, सेंट मैरी स्कूल तिलहर

chat bot
आपका साथी