स्वास्थ्य विभाग को 30 एनआरआइ की तलाश

ओमिक्रोन से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। दूसरे देशों से आने वालों पर सबसे ज्यादा नजर रखी जा रही है। जिले में अब तक 109 एनआरआइ आने की सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई गई है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 12:14 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 12:14 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग को 30 एनआरआइ की तलाश
स्वास्थ्य विभाग को 30 एनआरआइ की तलाश

जेएनएन, शाहजहांपुर : ओमिक्रोन से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। दूसरे देशों से आने वालों पर सबसे ज्यादा नजर रखी जा रही है। जिले में अब तक 109 एनआरआइ आने की सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई गई है। जिसमें 89 को ट्रेस किया जा चुका है। जबकि 30 की तलाश की जा रही है। दूसरे देशों से आने वालों की कोरोना जांच कराने के साथ ही एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन भी कराया जा रहा हैं।

कोरोना का नया संक्रमण ओमिक्रोन ने विदेशों की तरह भारत में भी धीरे-धीरे पैर पसारने शुरू कर दिए। जिले में यह संक्रमण न फैले इसके लिए प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को 109 एनआरआइ की सूची उपलब्ध कराई है जो कनाडा, अमेरिका समेत कई देशों से आने वालों की है। जिसमें 89 के बारे में जानकारी जुटा ली गई है। लेकिन 30 के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं हो पा रही है। ऐसे में विभाग की ओर से आशा, एएनएम, ग्राम प्रधान, कोटेदार आदि के जरिये जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। टीमें भी इसको लेकर गठित की गई है ताकि सभी के बारे में जानकारी जुटाकर उनकी कोरोना की जांच कराई जा सके। गाइड लाइन के अनुसार बाहर से आने वालों को एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन भी करना है। 109 एनआरआइ में सबसे ज्यादा पुवायां तहसील क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है। बंद हैं मोबाइल नंबर

जिन 30 एनआरआइ की तलाश की जा रही है उन सभी के मोबाइल बंद है। ऐसे में आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांवों में जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि उनकी व उनके स्वजन की कोरोना की जांच कराई जा सके। बेमियादी हड़ताल से बढ़ गई मुश्किलें

स्वास्थ्य कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर है। ऐसे में 90 फीसद वैक्सीनेशन प्रभावित हुआ है तो कोरोना की जांच भी सिर्फ सरकारी कर्मचारियों पर ही निर्भर रह गई है। हड़ताल से पहले करीब दो हजार लोगों की हर दिन कोरोना की जांच हो रही थी। लेकिन अब यह संख्या घटकर एक हजार के करीब रही गई है। जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी मुश्किलें बढ़ गई है। दूसरे देशों से आने वालों पर नजर रखी जा रही है। 30 लोगों के मोबाइल बंद होने की वजह से उनके बारे में जानकारी जुटाना मुश्किल हो रहा है। टीमें लगाई गई है। दूसरे जिलों से आने वाले लोगों को सात दिन के लिए क्वारंटाइन कराया जा रहा हैं।

डा. एसपी गौतम, सीएमओ

chat bot
आपका साथी