बीमारी से तंग आकर पेड़ से लटककर दी जान

शहर में बीमारी से तंग आकर व्यक्ति ने खन्नौत नदी के किनारे एक पेड़ से लटक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 12:22 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 12:22 AM (IST)
बीमारी से तंग आकर पेड़ से लटककर दी जान
बीमारी से तंग आकर पेड़ से लटककर दी जान

शाहजहांपुर : शहर में बीमारी से तंग आकर व्यक्ति ने खन्नौत नदी के किनारे एक पेड़ से लटककर जान दे दी। उसकी बेटी ने देखा तो रोती हुई घर पर जाकर जानकारी दी। पुलिस ने शव को उतारकर कब्जे में लिया।

कोतवाली के मुहल्ला बाला तिराही निवासी 55 वर्षीय राम शंकर कश्यप सोमवार की दोपहर बाद परिवार वालों को बताकर निकले की, रिश्तेदारी में तिलहर जा रहे है। बुधवार की दोपहर तिलहर से आ गए। वह घर न जाकर खन्नौत नदी के किनारे नाले के पास एक पेड़ के नीचे आकर बैठ गए। लोगों ने उनसे घर चलने के लिए कहा तो मना कर दिया। मुहल्ले वालों उसके घर पर जाकर बताया कि राम शंकर पेड़ के नीचे बैठे हुए है। उसकी बेटी राधिका दिन में तीन बजे बुलाने के लिए गयी। वह दिन में उसने देखा कि उसके पिता के नदी से कुछ दूरी पर पाकड़ के पेड़ में रस्सी से लटके हुए है। वह रोती हुई घर पर आई और जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर गयी। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि उसके पिता एक साल से डायबटीज, टीबी समेत कई बीमारियां थी। उनका प्राइवेट उपचार चल रहा था। बीमारी से परेशान होकर फंदे से लटककर जान दे दी।

chat bot
आपका साथी