सीएचसी कर्मचारी से मारपीट, तोड़फोड़

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दबंगों ने डाटा आपरेटर की पिटाई कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 12:04 AM (IST)
सीएचसी कर्मचारी से मारपीट, तोड़फोड़
सीएचसी कर्मचारी से मारपीट, तोड़फोड़

शाहजहांपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दबंगों ने डाटा आपरेटर की पिटाई कर दी। हमलावरों ने कंप्यूटर सिस्टम तोड़ दिया और सरकारी कागजात फाड़ दिये। घटना से गुस्साए स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। अधिकारियों को अवगत कराने के बाद स्टाफ ने थाने में जाकर तहरीर दी। पुलिस ने मामले में सरकारी काम में बांधा पहुंचाने और मारपीट करने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को दोपहर सभी कर्मचारी अपना काम कर रहे थे। अचानक कस्बा में रहने वाले गोलू, गुड्डू और सोनू कंप्यूटर आपरेटर प्रदीप के कमरे में आ गए। आरोप लगाने लगे की तुम लोकल कर्मचारियों ने अस्पताल को बर्बाद कर दिया। इसके बाद आरोपितों ने कार्यालय में रखा कंप्यूटर तोड़ दिया और फाइलें फाड़ दीं। बीच बचाव करने आये डॉ.सत्येंद्र वर्मा से अभद्रता की। इसी बीच अस्पताल में मौजूद स्टाफ की भीड़ लग गई। आरोपित धमकी देते हुये चले गये। घटना के बाद आक्रोशित स्टाफ से ओपीडी बंद कर दी। सीएमओ डॉ. आरपी रावत को सूचना देने के बाद पूरा स्टाफ तहरीर देने थाने पहुंचा। महिला स्टाफ ने बताया कि आदि आरोपित अस्पताल में आकर अभद्रता करते हैं। सूचना पर डिप्टी सीएमओ डॉ. पीके वर्मा थाने पहुंच गये। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव सक्सेना की ओर से तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अस्पताल स्टाफ की मांग है कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती वह ओपीडी बंद रखेंगे। वहीं केंद्र प्रभारी ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। अस्पताल में आये दिन यह लोग कर्मचारियों से बदसलूकी करते हैं। आपरेटर से मारपीट कर कंप्यूटर सिस्टम तोड़ दिया। इसके साथ ही जरूरी कागजात फाड़ दिये। जब तक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती काम करना संभव नहीं है। महिला कर्मचारी काफी भयभीत हैं।

डॉ. गौरव सक्सेना, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी