शहर से देहात तक गहराया बिजली संकट, उघैती में हंगामा

इन दिनों शहर से लेकर देहात तक बिजली संकट गहरा गया है। खास बात यह है कि निर्धारित आपूर्ति शेड्यूल ही बेपटरी है। तहसील क्षेत्र के गांवों में बिजली की अघोषित कटौती होने से उपभोक्ता बेहाल हैं। ग्रामीण क्षेत्र को 18 घंटे बिजली आपूर्ति कराने का दावा फेल होता नजर आ रहा है। यहां महज पांच से छह घंटे ही बिजली मिल पा रही है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 12:39 AM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 12:39 AM (IST)
शहर से देहात तक गहराया बिजली संकट, उघैती में हंगामा
शहर से देहात तक गहराया बिजली संकट, उघैती में हंगामा

जेएनएन, बदायूं : इन दिनों शहर से लेकर देहात तक बिजली संकट गहरा गया है। खास बात यह है कि निर्धारित आपूर्ति शेड्यूल ही बेपटरी है। तहसील क्षेत्र के गांवों में बिजली की अघोषित कटौती होने से उपभोक्ता बेहाल हैं। ग्रामीण क्षेत्र को 18 घंटे बिजली आपूर्ति कराने का दावा फेल होता नजर आ रहा है। यहां महज पांच से छह घंटे ही बिजली मिल पा रही है। शिकायतबाजी और हंगामा होने के बावजूद बिजली विभाग खामोश है। वहीं, जनप्रतिनिधि भी खोखले दावे से जनता को दिलासा देते नजर आ रहे हैं। अघोषित कटौती से किसानों की सिचाई प्रभावित हो रही है। यही कारण है, दातागंज के बाद अब उघैती क्षेत्र में उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया है।

दो घंटे चला हंगामा, बिजली घर पर जड़ा ताला

कस्बा क्षेत्र के लोग लगातार बिजली कटौती से तंग आ गए हैं। विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कटौती कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दूसरी तरफ फसलें सूखने के कागार पर हैं, जिससे किसान त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। बुधवार को उघैती क्षेत्र के सिरतौल समेत आधा दर्जन गांव के लोग बिजली उपकेंद्र पहुंच गए और मेन गेट पर ताला जड़ दिया। इसके बाद उपभोक्ताओं की बिजली कर्मचारियों से नोकझोंक होने लगी। नोकझोंक होते देख कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए। बिजली कर्मचारियों की जानकारी पर एसओ वीरेंद्र सिंह राणा पुलिस टीम के साथ वहां आ गए। उन्होंने आक्रोशित उपभोक्ताओं को समझाया। उपभोक्ताओं ने एसओ को अल्टीमेटम दिया अगर 24 घंटे के भीतर बिजली की व्यवस्था सुचारू नहीं की जाती है तो वे धरने पर बैठ जाएंगे। एसओ ने जेई से बात कर समस्या के निस्तारण के लिए कहा। जिसके बाद उपभोक्ता शांत हुए। उपभोक्ताओं को कहना है कि कस्बा और देहात के इलाकों में महज चार से पांच घंटे ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है। जेई राजेश चंद्र ने बताया कि बिजली की आपूर्ति को सुचारू करने के लिए अधिकारियों से बात की गई है। शीघ्र ही समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। बौंदरी गांव में 14 दिन से पसरा अंधेरा

कादरचौक क्षेत्र पंचायत के गांव बौंदरी के क्षेत्र पंचायत सदस्य सोमेंद्र सिंह ने सीएम को भेजे प्रार्थना पत्र में कहा है कि बिजली के तार खंभे से टूककर जमीन पर झूल रहे है। बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। दो सप्ताह से गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। इसकी शिकायत एसडीओ से की गई लेकिन समस्या का निदान नहीं हो सका। उमसभरी गर्मी में लोगों को जीना मुहाल हो गया है। जिसके चलते ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। पंचायत सदस्य ने सीएम से शीघ्र ही इस समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी