शाहजहांपुर में फील्ड सर्वे पूरा, अब सिग्नल लगने का इंतजार

स्मार्ट सिटी के तहत शहर में होने वाले कार्यों को नगर-निगम प्रशासन ने धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है। यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से शहर के 13 तिराहे-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगना है। जिस पर तीन दिन में काम शुरू हो जाएगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 01:00 AM (IST)
शाहजहांपुर में फील्ड सर्वे पूरा, अब सिग्नल लगने का इंतजार
शाहजहांपुर में फील्ड सर्वे पूरा, अब सिग्नल लगने का इंतजार

जेएनएन, शाहजहांपुर : स्मार्ट सिटी के तहत शहर में होने वाले कार्यों को नगर-निगम प्रशासन ने धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है। यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से शहर के 13 तिराहे-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगना है। जिस पर तीन दिन में काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए जो फील्ड सर्वे कराया गया था वह भी पूरा हो गया। नगर-निगम के अधिकारियों ने भी कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ सभी प्वाइंटों का निरीक्षण कर लिया है।

नगर निगम बनने के बाद 41.7 करोड़ रुपये राज्य स्मार्ट सिटी के तहत स्वीकृति मिली थी। जिसका बीते दिनों वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उद्घाटन भी कर दिया था। ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाने से पहले अधिकारियों ने लोगों की राय भी जानी। आखिर उन्हें यातायात से संबंधित किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा जो सुधार होने जा रहे है उसके बारे में भी बताया गया। फील्ड सर्वे पूरा होने के बाद नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी की जिम्मेदारी भी बता दी है ताकि जल्द कार्य को पूरा कराया जा सके। यहां लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल

स्मार्ट सिटी के तहत शहर के 13 तिराहे-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगने है। जिसमे मेजबान तिराहा, कैरूगंज तिराहा, पूत्तूलाल चौराहा, सुभाष चौराहा(हथौड़ा), अंटा चौराहा, लाल इमली चौराहा, खिरनीबाग चौराहा, अशफाक नगर चौराहा, बरेली मोड़, हरदोई रोड चौराहा, गर्रा फाटक तिराहा, घंटाघर व कवि तिराहा शामिल है। इस तरह रहेगा कंट्रोल

ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगने पर नियमों की अनदेखी करने वालों का आटोमेटिक चालान होना शुरू हो जाएगा। इसकी प्रक्रिया इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम(आइटीएमएस) के माध्यम से होती है। तिराहे-चौराहों पर लगे कैमरों से यह सिस्टम अटैच रहता है। नियमों की अनदेखी करने पर वाहन की नंबर प्लेट के आधार पर चालान हो जाएगा। जिन स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगने है वहां का निरीक्षण कर लिया गया है। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने भी सर्वे कर लिया है। तीन दिन में इस पर काम शुरू हो जाएगा। इसमे लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संतोष शर्मा, नगर आयुक्त

chat bot
आपका साथी