गन्ना रिजेक्ट करने पर भड़के किसान, मिल गेट पर किया हंगामा

गन्ना रिजेक्ट करने से आक्रोशित किसान ने अपने साथियों के साथ मिल गेट पर जमकर हंगामा काटा। वहां का तौल कार्य बंद करा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:07 AM (IST)
गन्ना रिजेक्ट करने पर भड़के किसान, मिल गेट पर किया हंगामा
गन्ना रिजेक्ट करने पर भड़के किसान, मिल गेट पर किया हंगामा

जेएनएन, तिलहर, शाहजहांपुर :

गन्ना रिजेक्ट करने से आक्रोशित किसान ने अपने साथियों के साथ मिल गेट पर जमकर हंगामा काटा। वहां का तौल कार्य बंद करा दिया। किसानों के आक्रोश को देख कर्मचारी वहां से भाग निकले। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल किसानों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।मंगलवार को चीनी मिल के ट्राली कांटे पर ग्राम हरभानपुर निवासी जितेंद्र अपना गन्ना लेकर गए थे। बताते हैं कि उनके गन्ने को गन्ना सुपरवाइजर रणवीर सिंह ने अनुपयुक्त बताते हुए रिजेक्ट कर दिया और तौल लिपिक ने गन्ना तौलने से मना कर दिया। इस पर जितेंद्र तथा उनके अन्य साथी आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। मिल के अधिकारियों पर माफिया का अनुपयुक्त प्रजाति के गन्ने की खरीद किए जाने का आरोप लगाया। प्रधान प्रबंधक शेर बहादुर ने इसकी सूचना एसडीएम मोइनुल इस्लाम को दी। एसडीएम के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल किसानों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। प्रधान प्रबंधक ने बताया कि सुपरवाइजर के अनुसार गन्ना अनुपयुक्त प्रजाति का है लेकिन उसकी जांच कराई जाएगी यदि गन्ना सही पाया गया तो तौल करा दी जाएगी। इस दौरान अहिबरन लाल, मान सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेश पाल, राजपाल, राम पाल गंगवार, राजकिशोर, जितेंद्र कुमार, सुल्तान, हसीब बेग आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी