अतिक्रमण हटाने के लिए डीएम ने दी एक नवंबर तक मोहलत

दैनिक जागरण में लगातार अतिक्रमण को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:21 AM (IST)
अतिक्रमण हटाने के लिए डीएम ने दी एक नवंबर तक मोहलत
अतिक्रमण हटाने के लिए डीएम ने दी एक नवंबर तक मोहलत

जेएनएन, शाहजहांपुर : दैनिक जागरण में लगातार अतिक्रमण को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने एक नवंबर तक की मोहलत देते हुए अवैध कब्जों को हटाने का समय दिया है। इसके बाद अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्ट्रेट में हुई शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था की बैठक में डीएम ने नगर आयुक्त व पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन से कहा कि उन दुकानदारों को चिह्नित करें जिनकी दुकानें फुटपाथ पर लगी हैं। सड़क पर जिनके चबूतरे या अन्य निर्माण हैं। सभी को नोटिस दें। एक नवंबर के बाद अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाएं। उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रोज सुबह सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। कहा कि अधिकारी कूड़ा डस्टबिन में डाला जा रहा है या नहीं, नाली व गलियां साफ हैं या नहीं यह देखेंगे। इसकी मॉनीटरिग वह स्वयं करेंगे। उन्होंने सड़कों पर वाहन खड़े करने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि व्यापारी वर्ग से समन्वय स्थापित करते हुए बहुत कम शुल्क पर उनके वाहन पाíकंग में खड़े कराएं। चेहल्लुम पर निकलने वाले जुलूस के रूटों का निरीक्षण कर अभी से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। एएसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर, सीओ सिटी, को थानावार बैठकें करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी डा. एच चिनप्पा, सीडीओ महेंद्र सिंह तंवर समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी