बारिश से बिजली आपूर्ति ठप, बहादुरगंज में फ्लैशओवर

मंगलवार की बारिश बिजली आपूर्ति पर भारी पड़ी। बारिश शुरू होते ही शहर से लेकर गांव में बिजली गुल हो गई। पुर्वाह्न 11 बजे से शाम छह बजे तक बिजली संकट छाया रहा। बारिश के साथ तेज हवा चलने से पेड़ गिरने की वजह से लाइने क्षतिग्रस्त हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 11:48 PM (IST)
बारिश से बिजली आपूर्ति ठप, बहादुरगंज में फ्लैशओवर
बारिश से बिजली आपूर्ति ठप, बहादुरगंज में फ्लैशओवर

जेएनएन, शाहजहांपुर : मंगलवार की बारिश बिजली आपूर्ति पर भारी पड़ी। बारिश शुरू होते ही शहर से लेकर गांव में बिजली गुल हो गई। पुर्वाह्न 11 बजे से शाम छह बजे तक बिजली संकट छाया रहा। बारिश के साथ तेज हवा चलने से पेड़ गिरने की वजह से लाइने क्षतिग्रस्त हो गई। शहर में बारिश के बाद 33 केवी बहादुरगंज बिजली घर को चालू करते ही फ्लैशओवर हो गया। इससे दर्जनों मुहल्लों की बिजली ठप हो गई। दो घंटे बाद बाद आपूर्ति सुचारू होने पर हुंडालखेल व विकास भवन फीडर की आपूर्ति ठप हो गई। 11 केवी गोविदगंज से निकला डीएम कंपाउंड फीडर भी बिजली संकट की चपेट में रहा। कैंट में पेड़ों के गिरने से छाया संकट शाम छह बजे दूर किया जा सका। अधिशासी अभियंता प्रशांत कुमार ने शहर में सात टीमें व्यवस्था में लगाई। अपराह्न दो से छह बजे के बीच अधिकांश फीडर चालू हो गए। विकास भवन व डीएम कंपाउंड का फीडर देर से चालू हो सका।

अठसलिया, कांट, निगोही फीडर भी बंद

विद्युत वितरण खंड प्रथम से निकले तीन प्रमुख फीडर लाइनों के डैमेज होने से बंद हो गए। 220 केवी पैना ग्रिड स्टेशन तथा अठसलिया बिजली घर के बीच पेड़ गिर जाने से लाइन टूट गई। इससे अठसलिया बिजली घर की बिजली गुल हो गई। करीब चार घंटे बाद आपूर्ति को सुचारू किया जा सका। निगोही टाउन फीडर इंसुलेटर की खराबी से बंद हो गया। कांट फीडर भी लाइन डैमेज में बंद रहा। उप खंड अधिकारी सतीश जायसवाल ने टीम के साथ शाम को आपूर्ति सुचारू करा दी।

तिलहर, पुवायां व जलालाबाद में गहराया संकट

बारिश से बंडा, पुवायां तथा खुटार की आपूर्ति ठप रही। कई लाइनों के तार टूट गए। बारिश थमने के बाद शाम को आपूर्ति सुचारू हो सकी। तिलहर तथा जलालाबाद में भी विद्युत संकट छाया रहा। पुवायां के अधिशासी अभियंता खालिद सिद्दीकी ने बताया कि आपूर्ति को सुचारू करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी