अटसलिया, गंगसरा व अल्हागंज में बिजली संकट बरकरार

जनपद में बिजली संकट काफी हद तक दूर हो गया। लेकिन अटसलिया गंगसरा तथा अल्हागंज में 25 खंभों के टूटने से वजह से अभी पूरी तरह बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। रविवार को भी मुकरमपुर के पास सात खंभे टूटने से आधा दर्जन गांव की बिजली आपूर्ति बाधित रही

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 12:34 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 12:34 AM (IST)
अटसलिया, गंगसरा व अल्हागंज में बिजली संकट बरकरार
अटसलिया, गंगसरा व अल्हागंज में बिजली संकट बरकरार

जेएनएन, शाहजहांपुर : जनपद में बिजली संकट काफी हद तक दूर हो गया। लेकिन अटसलिया, गंगसरा तथा अल्हागंज में 25 खंभों के टूटने से वजह से अभी पूरी तरह बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। रविवार को भी मुकरमपुर के पास सात खंभे टूटने से आधा दर्जन गांव की बिजली आपूर्ति बाधित रही।

आंधी व बारिश के दौरान पूरे जिले में बिजली संकट छा गया। कलान, खुदागंज तथा मदनापुर की बिजली आपूर्ति को रात ठीक कर लिया गया। लेकिन अल्हागंज, गंगसरा तथा अटसलिया स्थिति 33 केवी बिजली घर की आपूर्ति का संकट पूरी तरह दूर नहीं हो सक। मुकरमपुर के पास खंभे के टूट जाने से जलालपुर, उदियापुर समेत कई गांवों की बिजली आपूर्ति ठप है। हालांकि बादशानगर बिजलीघर के कहिलिया फीडर की मरम्मत कर आपूर्ति को सुचारू कर लिया गया। बाराकला में भी रविवार को टीम पहुंची और मरम्मत कर आपूर्ति को सुचारू किया। मदनापुर में लो वोल्टेज की समस्या से निजात नही मिल सकी। खुदागंज में म्यूना गांव का खंभा सीधा कर लिया गया। लेकिन आपूर्ति पूरी तरह सुचारू नहीं की जा सकी। जैतीपुर में दो दिनों से छाया संकट अघोषित बिजली कटौती ने क्षेत्रवासियों के पसीने छुटा दिए हैं। गढि़या रंगीन क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या अधिक बनी हुई है इससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। गढि़या रंगीन क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली बरकरार है। लो वोल्टेज किसानों को रूला रहा है। पिपर्थरा, पृथ्वीपुर, रपड़िया, नवादा, रामपुर, धुबला करीमनगर, खमरिया, खिरिया आदि गांव में बिजली संकट बना हुआ है।

- 43 बिजली संकट है जिले में

- 35 बिजली घरों की ठप हो गई थी आपूर्ति

- 25 खंभे टूट गए तीन बिजलीघरों के

- 10 किमी के करीब लाइन प्रभावित हुई ब्रेक डाउन से

- 86 टीमें फाल्ट मरम्मत में जुटी

- 15 ट्रांसफार्मर भी खराब हुए आंधी बारिश से

chat bot
आपका साथी