संक्रमित पुलिसकर्मी को राखी बांध डॉक्टर ने दूर की मायूसी

चौक कोतवाली में तैनात कांस्टेबल की एक सप्ताह पहले जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद टाउनहाल स्थित एक होटल में क्वारंटाइन करा दिया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:05 AM (IST)
संक्रमित पुलिसकर्मी को राखी बांध डॉक्टर ने दूर की मायूसी
संक्रमित पुलिसकर्मी को राखी बांध डॉक्टर ने दूर की मायूसी

जेएनएन, शाहजहांपुर : चौक कोतवाली में तैनात कांस्टेबल की एक सप्ताह पहले जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद टाउनहाल स्थित एक होटल में क्वारंटाइन करा दिया गया था। भाई के पॉजिटिव होने की वजह से इस बार न ही उनकी इकलौती बहन राखी बांधने आ सकी और न ही खुद घर जा सके। भाई की कलाई सूनी न रहे इसके लिए बिजनौर से उनकी बहन ने दो दिन पहले राखी शाहजहांपुर भेजी। सोमवार को साथी पुलिसकर्मी ने होटल में राखी भिजवा दी। संक्रमितों को देखने पहुंची महिला डॉक्टर ने पुलिसकर्मी की सुनाई देख उन्हें राखी बांध दी।

मीरानपुर कटरा : बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर माथे पर तिलक लगाया। मुहल्ला मु़गलान निवासी दिव्या गुप्ता ने ़कस्बे के फल आढ़ती सैयद शहजाद अली को राखी बांधी।

chat bot
आपका साथी