नगर निगम को पहले नंबर पर लाने की करें तैयारी: डीएम

डीएम इंद्र विक्रम सिहं ने बुधवार को विकास भवन सभागार में नगर निगम की स्वछता सर्वेक्षण की समीक्षा बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 11:58 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:04 AM (IST)
नगर निगम को पहले नंबर पर लाने की करें तैयारी: डीएम
नगर निगम को पहले नंबर पर लाने की करें तैयारी: डीएम

जेएनएन, शाहजहांपुर : डीएम इंद्र विक्रम सिहं ने बुधवार को विकास भवन सभागार में नगर निगम की स्वच्छता सर्वेक्षण की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने जिले को 13वें स्थान से पहले स्थान पर लाने के लिए तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 17 नगर निगम में अपना जिला 13वें स्थान पर है। इससे लगता है कि नगर निगम की तरफ से स्वच्छता को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने शहर में बने 23 इज्जतघरों में पानी का इंतजाम कर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी इज्जतघरों में टैंकर के माध्यम से टंकियों को रोजना दिन में दो बार भरा जाए। सफाई के लिए इंतजाम किए जाएं। पब्लिक एवं कम्युनिटी टॉयलेट, शहर की सफाई व्यवस्था, चोक नालियों को ठीक कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए वार्डवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को नगर निगम व नगर पंचायत में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाए। इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए। बैठक में सीडीओ महेंद्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त विद्या शंकर सिंह, सीएमओ डॉ. आरपी रावत समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी