डीएम ने गंभीर मरीज को कराया लखनऊ रेफर

डीएम अमृत त्रिपाठी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 06:27 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 06:27 AM (IST)
डीएम ने गंभीर मरीज को कराया लखनऊ रेफर
डीएम ने गंभीर मरीज को कराया लखनऊ रेफर

शाहजहांपुर : डीएम अमृत त्रिपाठी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने गंभीर मरीज को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कराने के निर्देश दिये। इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया। वहीं गंभीर मरीज के लिए तुरंत खून की व्यवस्था करने के लिये कहा।

पूर्वाह्न 11 बजे पहुंचे डीएम ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉक्टरों और स्टाफ को जरूरी दिशानिर्देश दिए। यहां से वह इमरजेंसी वार्ड में आ गए। थाना ¨सधौली क्षेत्र के गांव बड़ावन निवासी आकाश की ट्रेन से गिरने की वजह से पैर कट गया था। उसको खून की जरूरत थी। उसके परिजनों ने बताया कि अस्पताल में खून नहीं मिल रहा है। पूछने पर पता चला कि उसका ब्लड ग्रुप बी निगेटिव है जो ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं था। इस पर उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि किसी भी ब्लड बैंक से जल्द से जल्द मरीज के लिए ब्लड की व्यवस्था कराई जाए। इमरजेंसी में ही भर्ती कांट कुर्रिया कलां निवासी मुकुंद राय की हालात काफी खराब थी। उन्हें लीवर की बीमारी है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में संभव नहीं था। मुकुंद राय की पत्नी दिपाली राय ने इस मामले में डीएम से बात की तो उन्होंने सीएमओ से कहा कि मरीजों को लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में रेफर कराया जाए। मुख्यमंत्री राहत कोष से मरीज की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। यहां से वह अस्पताल में महिला रैन बसेरा देखने पहुंचे। यहां हालात देखकर उन्होंने कहा कि नए रजाई गद्दों की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही ब्लोअर लगाने के आदेश दिए।

chat bot
आपका साथी