पत्रक बांटकर बेटियों व महिलाओं को किया जागरूक

महिला कल्याण विभाग एवं जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से गुरुवार को मिशन शक्ति के तहत कांट ब्लाक के पिपरौला गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण विभाग तथा जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के संयुक्त कार्यक्रम में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:56 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:56 AM (IST)
पत्रक बांटकर बेटियों व महिलाओं को किया जागरूक
पत्रक बांटकर बेटियों व महिलाओं को किया जागरूक

जेएनएन, शाहजहांपुर : महिला कल्याण विभाग एवं जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से गुरुवार को मिशन शक्ति के तहत कांट ब्लाक के पिपरौला गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण विभाग तथा जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के संयुक्त कार्यक्रम में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया।

इस दौरान महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी रेखा शर्मा ने कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ,जननी सुरक्षा योजना समेत हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 112, 1090 की उपयोगिता बताई। बेटियों व महिलाओं को मिशन शक्ति के पंपलेट बांटकर प्रेरित किया। जिला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की कनिष्ठ सहायक शुभी शुक्ला ने आत्मनिर्भरता की योजनाओं पर प्रकाश डाला। महिलाओं को स्वावलंबी बनने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी