सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में सीमित हुए श्रद्धालु

सावन में अंतिम सोमवार पर शिवार्चन व जलाभिषेक का श्रद्धालु विशेष महत्व मानते है। इस बार सावन का आखिरी दिन भी सोमवार को ही था लेकिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत कम रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:22 PM (IST)
सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में सीमित हुए श्रद्धालु
सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में सीमित हुए श्रद्धालु

जेएनएन, शाहजहांपुर : सावन में अंतिम सोमवार पर शिवार्चन व जलाभिषेक का श्रद्धालु विशेष महत्व मानते है। इस बार सावन का आखिरी दिन भी सोमवार को ही था, लेकिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत कम रही।

कोरोना संक्रमण देख भक्तों ने घरों पर ही भगवान शिव का जलाभिषेक किया। बिल्वपत्र, भांग, धतूरा, दूध, गंगाजल से पूजन किया। शिवलिग पर रक्षा सूत्र बांधा। बाबा विश्वनाथ मंदिर में भी सीमित संख्या में ही श्रद्धालु पहुंचे। बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में पारंपरिक शिवार्चन हुआ। चौकसी नाथ मंदिर की गली कोरोना संक्रमित मिलने के कारण सील है। इस कारण पुजारी ने ही शिवार्चन किया। मठिया आश्रम, हनुमतधाम, फैक्ट्री इस्टेट आदि मंदिरों में भी बहुत कम श्रद्धालु पहुंचे। कलान के पटना देवकली मंदिर में कपाट बंद रखे गए। जलालाबाद क्षेत्र के भैंसटा कला मंदिर, बंडा के सुनासिर नाथ धाम में भी श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रही।

chat bot
आपका साथी