मलेरिया के चक्कर में कहीं डेंगू न कर दे चित

स्वास्थ्य महकमा बुखार और मलेरिया के चक्कर में पड़ा हुआ है। ऐसे में डेगू फैलने की आशंका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 12:28 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:28 AM (IST)
मलेरिया के चक्कर में कहीं डेंगू न कर दे चित
मलेरिया के चक्कर में कहीं डेंगू न कर दे चित

शाहजहांपुर: स्वास्थ्य महकमा बुखार और मलेरिया के चक्कर में पड़ा हुआ है। मौसम बदलने के साथ ही डेंगू फैलने का खतरा बढ़ गया है। जिला अस्पताल प्रशासन ने डेंगू से निपटने के लिये पूरे इंतजाम कर लिये हैं। डॉक्टरों की टीम ने अलर्ट कर दिया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की मानें तो रात ठंडी और दिन गर्म होने पर डेंगू मच्छर पनपते हैं। ऐसे मौसम में काफी सावधानी बरतने की जरूरत है।

जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिये दो वार्ड बनाये गये हैं। जिसमें छह-छह बेड डाले गये हैं। विशेषज्ञ डॉक्टर को इनका प्रभारी बनाया गया है। साथ ही अन्य स्टाफ भी तैनात कर दिया गया है। जिला अस्पताल में पैथोलॉजी में अब तक 110 मरीजों की डेंगू की जांच की जा चुकी है, लेकिन एक भी मरीज नहीं मिला है। रोजाना मलेरिया की डेढ़ जांच हो रही है, जबकि टाइफाइड की 70 जांचे हो रही हैं। अभी तक जिले में मलेरिया के डेंगू के लक्षण

- तेज बुखार आना

- सिर में तेज दर्द होना

- कमर में तेज दर्द होना

- आखों में गुल्लों के पीछे तेज दर्द होना

- लगातार उल्टी आना

- शरीर के जोड़ों में तेज दर्द

- शरीर में अधिक कमजोरी महसूस होना

- शरीर में दाना और चकत्ते पड़ना क्या सावधानी बरतें

- डेंगू एडीज नाम के मच्छर के काटने से होता है

- जो कि साफ पानी में पनपता है

- घर के आसपास पानी न इकट्ठा होने दें

- मच्छर रोधी दवा का छिड़काव करें

- लार्वा खत्म करने के लिय स्प्रे करें

- छत पर साफ पानी न इकट्ठा होने दें

- कूलर पानी तीसरे दिन बदल दें

- मच्छरदानी का प्रयोग करें

- शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें

- सुबह और शाम को घर का दरवाजा और खिड़की बंद रखें

- बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

- शरीर को गीले कपड़े से पोछते रहें

वर्जन-

मौसम बदलने से डेंगू फैलने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। डेंगू के मरीज को समय से इलाज मिल जाये तो उसकी जान कोई खतरा नहीं होता है। बुखार आने पर इसकी जांच कराएं।

डॉ. एमएल अग्रवाल, वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला अस्प्ताल

chat bot
आपका साथी