नहर कटने से फसलें जलमग्न, घरों में घुसा पानी

क्षेत्र के उदरिया गांव के पास रात नहर कट गई जिससे सैंकड़ों बीघा धान की फसल डूब गई। गौसनगर मुहल्ले में पानी घरों में अंदर तक जा पहुंचा जिससे गृहस्थी का सामान व अनाज भीग गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 12:01 AM (IST)
नहर कटने से फसलें जलमग्न, घरों में घुसा पानी
नहर कटने से फसलें जलमग्न, घरों में घुसा पानी

जेएनएन, निगोही, शाहजहांपुर : क्षेत्र के उदरिया गांव के पास रात नहर कट गई, जिससे सैंकड़ों बीघा धान की फसल डूब गई। गौसनगर मुहल्ले में पानी घरों में अंदर तक जा पहुंचा, जिससे गृहस्थी का सामान व अनाज भीग गया। गांव के शराफत अली ने बताया कि शारदा नहर के अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन कोई मौके पर नहीं आया। वहीं ग्राम जिन्दपुरा में बारिश के दौरान तालाब भरने से करीब छह-सात घरों में पानी भर गया था। ग्राम प्रधान पर रोड़ा मिट्टी डालने पर जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। तहरीर देने वाल फारुख, बुंदेशाह, रफ्फन, नासिर आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी