बालक को क्रेन ने रौंदा, गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों को पीटा

घास लेकर घर जा रहे बालक को गुरुवार सुबह हाइड्रा क्रेन ने कुचल दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हथौड़ा से जमुका की ओर जाने वाले राज्य राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इस बीच वहां मौजूद युवक ने जाम पर टिप्पणी की तो गुस्साई भीड़ ने पुलिस के सामने पिटाई कर दी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 12:45 AM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 12:45 AM (IST)
बालक को क्रेन ने रौंदा, गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों को पीटा
बालक को क्रेन ने रौंदा, गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों को पीटा

जेएनएन, शाहजहांपुर : घास लेकर घर जा रहे बालक को गुरुवार सुबह हाइड्रा क्रेन ने कुचल दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हथौड़ा से जमुका की ओर जाने वाले राज्य राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इस बीच वहां मौजूद युवक ने जाम पर टिप्पणी की तो गुस्साई भीड़ ने पुलिस के सामने पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी पीट दिया। अधिकारियों के समझाने पर करीब ढाई घंटे बाद जाम खुल सका। क्षेत्र के अटसलिया गांव निवासी आसाराम अपने 10 वर्षीय बेटे शिवेंद्र उर्फ अन्नू के साथ खेत पर घास काटने गए थे। वापस घर जाते समय गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अटसलिया गांव के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर पीछे से आ रही हाइड्रा क्रेन ने शिवेंद्र को कुचल दिया। जानकारी मिलने पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। हथौड़ा से जमुका दोराहे जाने वाले मार्ग पर ओवरब्रिज की निर्माण सामग्री को रखकर जाम लगा दिया। वहां से गुजर रहे युवक ने जाम लगाए लोगों पर टिप्पणी की तो लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। बचाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी पीट दिया। उन लोगों का आरोप था कि पुलिस ने क्रेन चालक को वहां से भगा दिया। किसी तरह वहां स्थिति संभाली गई। बालक के स्वजन क्रेन चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। नायब तहसीलदार आशीष कुमार, सदर प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। भीड़ एक युवक को पीटने लगी थी। पुलिसकर्मी जब बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। जांच की जा रही है। अज्ञात क्रेन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

संजय कुमार, एएसपी सिटी

chat bot
आपका साथी