मेडिकल कॉलेज में शुरू कोरोना की जांच

मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच शुरू हो गई है। पहले दिन तीन सैंपल लिए गए जिनकी एक घंटे बाद जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:40 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 11:40 PM (IST)
मेडिकल कॉलेज में शुरू कोरोना की जांच
मेडिकल कॉलेज में शुरू कोरोना की जांच

जेएनएन, शाहजहांपुर : मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच शुरू हो गई है। पहले दिन तीन सैंपल लिए गए, जिनकी एक घंटे बाद जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अगर किसी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसके पुष्टि के लिए उसके सैंपल लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज भेजे जाएंगे। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं, उनकी सैंपल रिपोर्ट लखनऊ से आने में करीब दो से तीन दिन का समय भी लग जाता था। इसी के चलते कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जांच जिले के मेडिकल कॉलेज में ही कराने का निर्णय लिया। इसके लिए पांच दिन पहले दो जांच मशीन खरीदी गई थीं। मशीन आने के बाद डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण भी दिया गया। शुक्रवार देर रात मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच शुरू करा दी गई है।

गंभीर बीमारियों के मरीजों पर रहेगा फोकस

मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन कराने वाले या फिर किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों के ही सैंपल लिए जाएंगे। अन्य के सैंपल जांच के लखनऊ ही भेजे जाएंगे। वहीं, मेडिकल कॉलेज में जांच के दौरान लैब में एक पैथोलॉजिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद रहेगा। मेडिकल कॉलेज में गंभीर मरीजों के सैंपल की जांच शुरू करा दी गई है। अन्य लोगों के सैंपल लखनऊ ही भेजे जाएंगे।

डॉ. एमपी गंगवार सीएमएस

chat bot
आपका साथी