बंगाल की खाड़ी में कम दबाव से शाहजहांपुर में बारिश की संभावना कम

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश की संभावना क्षीण हो गई है। लेकिन आगामी 14 सितंबर तक बादल छाए रहेंगे। इससे उमस भरी गर्मी में इजाफा होगा। हालांकि हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 01:06 AM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 01:06 AM (IST)
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव से शाहजहांपुर में बारिश की संभावना कम
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव से शाहजहांपुर में बारिश की संभावना कम

शाहजहांपुर, जेएनएन: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश की संभावना क्षीण हो गई है। लेकिन, आगामी 14 सितंबर तक बादल छाए रहेंगे। इससे उमस भरी गर्मी में इजाफा होगा। हालांकि हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

गत सप्ताह से मौसम शुष्क बना हुआ है। बारिश न होने से किसान सिचाई के लिए परेशान है। लेकिन, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून लेकर आने वाली हवाएं मद्धिम पड़ गई है। इससे आसमान में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन फसलों की सिचाई लायक बारिश नहीं होगी।

--------------------

33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा अधिकतम तापमान

गत सप्ताह भी जनपद का अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। आगे भी इसी के बीच तापमान रहेगा। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सिय के करीब रहेगा।

--------------------

19 किमी प्रति घंटा रफ्तार तक चलेगी हवा

मौसम के बदलाव से हवा की गति में इजाफा होगा। दस सितंबर को 18.3 प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। 11 सितंबर को गति 19.5 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाएगी। 14 सितंबर को 11 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। इंसेट

पूर्वामान : 10 से 14 सितंबर तक जनपद में बारिश (मिमी में), तापमान (डिग्री सेल्सियस में) व हवा की गति (किमी प्रति घंटा) के आंकड़े दिनांक : बारिश - अधिकतम - न्यूनतम - हवा की गति

10 सितंबर : शून्य - 34.0 - 26.1 - 18.3

11 सितंबर : 9.8 - 33.0 - 26.0 - 19.5

12 सितंबर : 12.4 - 34.0 - 26.4 - 17.0

13 सितंबर : 3.5 - 33.0 - 25.0 - 18.7

14 सितंबर : 3.6 - 34.0 - 26.0 - 11.0

------------------------------------------------ वर्जन

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे आगामी दिनों में बादल छाये रहने का पुर्वानुमान है। लेकिन वर्षा की सम्भावना कम है। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

डा. रोवित कुमार, मौसम विज्ञानी

chat bot
आपका साथी