धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

क्षेत्र के ग्राम गुरगवा निवासी मुलायम सिंह ने बताया कि उसके गांव के भगवान दास तथा बैजनाथ खतौनी लेकर उसके पास आए। उनसे दो लाख रुपये में जमीन खरीदने का सौदा तय हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:33 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:33 AM (IST)
धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

जेएनएन, तिलहर, शाहजहांपुर : क्षेत्र के ग्राम गुरगवा निवासी मुलायम सिंह ने बताया कि उसके गांव के भगवान दास तथा बैजनाथ खतौनी लेकर उसके पास आए। उनसे दो लाख रुपये में जमीन खरीदने का सौदा तय हुआ। डेढ़ लाख रुपये अग्रिम धनराशि दे दी थी। निर्धारित तिथि पर उसने कई बार उन लोगों से भूमि का बैनामा कराने को कहा लेकिन वे टालमटोल करने लगे। बाद में पता चला कि उन लोगों ने फर्जी खतौनी दिखाकर उससे रुपये ठग

लिए हैं। पुलिस ने भगवानदास तथा बैजनाथ समेत तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

पूर्ति निरीक्षक को दिया ज्ञापन

पुवायां : भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला उपाध्यक्ष करमजीत सिंह ने पूर्ति निरीक्षक रूपेश जैन को शिकयती पत्र दिया, जिसमें गांव दलेलपुर जगदीशपुर के कोटेदार पर अनियमितता का आरोप लगाया। उन्होंने जांच कर कार्रवाई की मांग की।

रौतापुर में दो पक्षों में मारपीट

खुटार : क्षेत्र के गांव रौतापुर कलां निवासी अतुल तिवारी ने बताया कि बुधवार शाम वह अपने भाई शेखर के साथ खेत पर काम कर रहे थे। तभी गांव के ही संत कुमार, अरविद आदि आ गए। आरोप है कि उन लोगों ने गालियां देना शुरु कर दिया। विरोध करने पर जमकर पीटा। बचाने पहुंचे भाई अनुज को भी पीटा। वहीं दूसरे पक्ष के पुनीत कुमार ने बताया कि वह और संजीव खेत पर पानी लगाने गए थे। तभी पड़ोस के राधेश्याम, अनंत कुमार, बाबूराम आदि आ गए और उन्हें पीटने लगे। प्रभारी एसओ रतीराम ने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

संसू

chat bot
आपका साथी