कबाड़ की बस में मॉडल कैंटीन, व्यंजन भी लजीज

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के प्रोत्साहन पर कबाड़ की बस मॉडल कैंटीन बन गई। यह बस आत्मनिर्भर भारत व मिशन शक्ति का भी संदेश दे रही है। रविवार को आकांक्षा समिति व आफीसर्स लेडीज क्लब की अध्यक्ष नलिनी सिंह उपाध्यक्ष देवी आनंद तथा सीडीओ प्रेरणा शर्मा ने फीता काटकर लोकार्पण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:52 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:52 AM (IST)
कबाड़ की बस में मॉडल कैंटीन, व्यंजन भी लजीज
कबाड़ की बस में मॉडल कैंटीन, व्यंजन भी लजीज

जेएनएन, शाहजहांपुर : जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के प्रोत्साहन पर कबाड़ की बस मॉडल कैंटीन बन गई। यह बस आत्मनिर्भर भारत व मिशन शक्ति का भी संदेश दे रही है। रविवार को आकांक्षा समिति व आफीसर्स लेडीज क्लब की अध्यक्ष नलिनी सिंह, उपाध्यक्ष देवी आनंद तथा सीडीओ प्रेरणा शर्मा ने फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी एस आनंद के साथ सभी ने कैंटीन के लजीज व्यंजन का स्वाद भी चखा। आफीसर्स कालोनी परिसर स्थित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पार्क के पास नगर निगम के सहयोग से नवाचारी कैंटीन खोली गई है। नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को ध्यान में रखकर उपेक्षित स्थान को साफ कराकर पार्क का रूप दिया। स्वच्छता संदेश के लिए पेंटिग कराई गई। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, अपर नगर आयुक्त आशुतोष दुबे, सहायक नगर आयुक्त अंगद गुप्ता आदि रहे।

डीएम की प्रेरणा पर बना दिया मॉडल

प्रोत्साहन व प्रेरणा पर मिट्टी को भी सोना बनाया जा सकता है। मॉडल कैंटीन बनी बस की भी कहानी कुछ ऐसी है। पुवायां तहसील दिवस जाते समय डीएम की नजर सड़क किनारे खड़ी कबाड़ की बस पर पड़ी। उन्होंने बस स्वामी को बुलाकर आत्मनिर्भर भारत के तहत बस को मॉडल कैंटीन के लिए प्रेरित किया। 15 दिन के प्रयास में ही आत्मनिर्भर भारत धरा पर उतर आया, जिसका संचालन बस स्वामी की आर्धागिनी कर रही हैं, जिनमें अन्य महिलाएं भी सहयोग करेंगी।

वर्जन

मिशन शक्ति व आत्मनिर्भर भारत का संदेश देने वाली कैंटीन छात्राओं के लिए मुफीद साबित होगी। संचालन भी महिलाएं करेंगी।

इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी