भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, चेहरे नए विरासत पुरानी

ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए सियासी संग्राम शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार दोपहर को प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। लगभग सभी ब्लाकों में चेहरे तो नए उतारे गए लेकिन उनके परिवार का सियासत या भाजपा से पुराना नाता है। सूची में कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनके दावों को कमजोर आंका जा रहा था लेकिन हाईकमान ने उनके नाम पर मोहर लगा दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 01:52 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 01:52 AM (IST)
भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, चेहरे नए विरासत पुरानी
भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, चेहरे नए विरासत पुरानी

शाहजहांपुर, जेएनएन : ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए सियासी संग्राम शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार दोपहर को प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। लगभग सभी ब्लाकों में चेहरे तो नए उतारे गए, लेकिन उनके परिवार का सियासत या भाजपा से पुराना नाता है। सूची में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिनके दावों को कमजोर आंका जा रहा था, लेकिन हाईकमान ने उनके नाम पर मोहर लगा दी।

सत्ताधारी दल होने के कारण इस बार भाजपा में लगभग हर ब्लाक में दो या इससे ज्यादा दावेदार थे। ऐसे में किसी एक का नाम तय करना आसान नहीं था। काफी जद्दोजहद के बाद दोपहर जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा की ओर से सूची जारी की गई। जिसमें कटरा-खुदागंज ब्लाक से अर्चना गुप्ता, कलान में रुचि वर्मा, कांट से श्रीदत्त प्रकाश शुक्ला, खुटार से नमित दीक्षित, जलालाबाद से लता सिंह प्रत्याशी घोषित की गईं। इसी तरह जैतीपुर से सपना, तिलहर से कविता यादव, ददरौल से मुनीश्वर दयाल वर्मा, निगोही से सचिन वर्मा चुनाव लड़ेंगे। पुवायां से नीलम देवी, भावलखेड़ा से राजाराम, मदनापुर से महेश पाल सिंह, मिर्जापुर से प्रियांशु सिंह रघुवंशी, बंडा ओमप्रकाश तथा सिधौली से मछला सिंह को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। ये बढ़ाएंगे सियासी विरासत को आगे

कटरा की अर्चना गुप्ता पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र कुमार गुप्ता की भाभी हैं। जलालाबाद में कर्मचारी नेता अमित सिंह की पत्नी लता सिंह को मौका दिया गया है। कांट में पुराने भाजपाई श्रीदत्त शुक्ला व खुटार में रजनीश दीक्षित लखीमू के बेटे नमित दीक्षित को मौका दिया गया। जबकि जैतीपुर की प्रत्याशी सपना के पति राजीव कश्यप कटरा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। निगोही में सचिन वर्मा के पिता रोशन लाल वर्मा भाजपा के विधायक हैं। पुवायां में नीलम देवी के पति सुरजन लाल ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं। उनके जेठ मिथिलेश कुमार दर्जा राज्यमंत्री हैं। नेतृत्व ने एक-एक नाम काफी सोच समझकर तय किया गया है। कहीं विरोधाभास की स्थिति नहीं है। जिस तरह से पूरी पार्टी एकजुट है। उससे विपक्षियों के हौसले पस्त हैं

हरिप्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा

chat bot
आपका साथी