जाम का ठिकाना बना शाहजहांपुर-बरेली हाईवे

शाहजहांपुर से बरेली का सफर दिन पर दिन मुश्किल भरा होता जा रहा है। सहूलियत बढ़ने की बजाय दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। ट्रेनों के पूरी तरह से सामान्य संचालन शुरू न होने के कारण सड़क मार्ग ही विकल्प है लेकिन लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधूरा निर्माण व हुलासनगरा रेलवे क्रासिग पहले से ही मुसीबत बनी हुई है। इसी मार्ग पर रोजा में ओवरब्रिज पर भी जाम की समस्या बढ़ गई है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 12:20 AM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 12:20 AM (IST)
जाम का ठिकाना बना शाहजहांपुर-बरेली हाईवे
जाम का ठिकाना बना शाहजहांपुर-बरेली हाईवे

जेएनएन, शाहजहांपुर : शाहजहांपुर से बरेली का सफर दिन पर दिन मुश्किल भरा होता जा रहा है। सहूलियत बढ़ने की बजाय दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। ट्रेनों के पूरी तरह से सामान्य संचालन शुरू न होने के कारण सड़क मार्ग ही विकल्प है, लेकिन लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधूरा निर्माण व हुलासनगरा रेलवे क्रासिग पहले से ही मुसीबत बनी हुई है। इसी मार्ग पर रोजा में ओवरब्रिज पर भी जाम की समस्या बढ़ गई है। शाहजहांपुर-पीलीभीत मार्ग पर बीसलपुर होकर बरेली जाने का विकल्प था, लेकिन गन्ने का पेराई सत्र शुरू होने के कारण इस मार्ग पर भी ट्रालियों की संख्या बढ़ गई है। जिस कारण संकरे कैमुआ पुल पर रोज जाम लग रहा है। सोमवार को भी इन तीनों प्वाइंट पर जाम की स्थिति रही, जिस कारण इन मार्गों से गुजरने वाले लोग घंटों परेशान रहे। हालांकि पुलिस अधिकारियों का दावा है कि किसी भी स्थान पर ज्यादा देर यातायात नहीं रुकने दिया गया, लेकिन इस समस्या से निजात दिलाने के लिए वैकल्पिक उपायों पर वे भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। बस की टक्कर से पलटी ट्रैक्टर ट्राली

जैतीपुर क्षेत्र के ग्राम सोंधे दोस्तपुर निवासी गुलबहार सिंह की गन्ने से लोड ट्रैक्टर ट्राली को बहगुल पुल के पास विपरीत दिशा में आई रोडवेज बस ने साइड से टक्कर मार दी। जिस कारण ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। रोडवेज चालक बस लेकर वहां से चला गया। इस हादसे के बाद वहां पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर ट्राली को सीधा कराया। वहां बिखरे गन्ने को हटवाया। इसी बीच ट्रेनों को पास कराने के लिए हुलासनगरा क्रासिग का गेट बंद हुआ तो जाम की स्थिति गंभीर हो गई। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह सोलंकी ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू करा दिया गया है। तीन घंटे बाधित रहा यातायात

राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम के कारण शाहजहांपुर पीलीभीत राजमार्ग पर आए वाहन चालकों को यहां भी जाम से दो चार होना पड़ा। कैमुआ पुल पर अपराह्न तीन बजे में गन्ने से लोड ट्रैक्टर ट्राली व चौपहिया वाहन एक साथ आमने सामने आने के कारण जाम लग गया। पीछे से वाहनों के लगातार आने के कारण कुछ ही देर में लाइन काफी लंबी हो गई। करीब आधे घंटे बाद पुलिस कर्मियों ने वाहन पीछे हटवाया, जिसके बाद जाम तो खुलवाया, लेकिन शाम छह बजे तक पूरी तरह यातायात सामान्य नहीं हो सका। एसओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों को जाम वाले प्वाइंट पर सुबह से ही तैनात रखा। ज्यादा देर तक जाम जैसी स्थिति नहीं रही। ओवरब्रिज पर फंसे ट्रक, लगा डेढ़ घंटा जाम

लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ओवरब्रिज पर दोपहर करीब डेढ़ बजे भूसी भरे दो ट्रक एक साथ आने के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह एक ट्रक को वहां से पास कराया, जिसके बाद जाम खुल सका। हालांकि शाम पांच बजे भूसे भरी बैलगाड़ियां व गन्ने की ट्रैक्टर ट्रालियां एक साथ आने से फिर से जाम की स्थिति बन गई। पिछले तीन माह से ओवरब्रिज व उसके आसपास जाम की गंभीर समस्या बनी हुई है। धान व गन्ने की खरीद के कारण ट्रैक्टर ट्रालियों का लोड बढ़ा है, लेकिन पुलिस और प्रशासन अब तक इससे निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा सके हैं।

chat bot
आपका साथी