कच्ची शराब के साथ पकड़ा

पुलिस ने पांच दर्जन लोगों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। ग्राम खिरिया माल निवासी रामवीर ग्राम सहबेगपुर निवासी सुरेंद्र तथा राजपाल ग्राम ग्वार निवासी नेत्रपाल तथा ग्राम बथुईअक्का निवासी परवेज को कची शराब सहित गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:27 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:27 AM (IST)
कच्ची शराब के साथ पकड़ा
कच्ची शराब के साथ पकड़ा

जेएनएन, तिलहर, शाहजहांपुर : पुलिस ने पांच दर्जन लोगों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। ग्राम खिरिया माल निवासी रामवीर, ग्राम सहबेगपुर निवासी सुरेंद्र तथा राजपाल, ग्राम ग्वार निवासी नेत्रपाल तथा ग्राम बथुईअक्का निवासी परवेज को कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया है।

शराब समेत दो को गिरफ्तार

मिर्जापुर : पुलिस ने क्षेत्र के गांव टेडा निबासी रामनिवास तथा पिहुआ निवासी धर्मपाल को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दस-दस लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

दो को भेजा जेल

पुवायां : बुधवार रात पुलिस ने क्षेत्र में अभियान चलाकर इंसान निवासी सकरापुर को गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा व चार कारतूस बरामद किए। इसके अलावा बबलू निवासी गांव गोरी कला थाना सेहरामऊ दक्षिणी के पास तमंचा व दो कारतूस के साथ बरामद हुए।

टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार

अल्हागंज : क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों में शामिल बंटू को पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा है। एसओ अजब सिंह ने बताया कि बंटू बरेली रोड के किनारे गांव समापुर के पास किसी वाहन के इंतजार में खड़ा था। उसको वहीं से गिरफ्तार किया गया है।

सोसाइटी को किया सीज

खुटार : क्षेत्र के रौतापुर कला की सोसाइटी को सील कर दिया गया। एडीओ सहकारिता राजेश वर्मा ने बताया कि 28 अक्टूबर को सोसाइटी पर तैनात सचिव रमेश चंद्र मिश्र का हृदय गति रुकने से निधन हो गया था, जिसके बाद से सचिव का पद रिक्त है। सहायक आयुक्त सहकारिता के निर्देश पर फिलहाल सोसाइटी को सीज कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी