नाला निर्माण को पालिका की टीम से विवाद

नगर पालिका के द्वारा बंडा रोड स्थित नाहिल चौराहे से डाक बंगला रोड पर नाले का निर्माण कराया जा रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:12 AM (IST)
नाला निर्माण को पालिका की टीम से विवाद
नाला निर्माण को पालिका की टीम से विवाद

जेएनएन, पुवायां, शाहजहांपुर : नगर पालिका के द्वारा बंडा रोड स्थित नाहिल चौराहे से डाक बंगला रोड पर नाले का निर्माण कराया जा रहा था। शनिवार को जैसे ही जेसीबी ने बंडा रोड पर चौराहे के कोने पर नाला खोदने का कार्य शुरू किया। वहां मौजूद एक भवन स्वामी ने परिजनों समेत निर्माण कार्य का विरोध करते हुए तत्काल काम रुकवा दिया। काम रोके जाने की जानकारी पाकर अधिशासी अधिकारी धर्मवीर सिंह समेत तमाम पालिका कर्मी तथा पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भवन स्वामी से बात कर मामला सुलझाने का प्रयास किया। हाईवे पर काफी देर तक चले इस ड्रामे के बाद भी भवन स्वामी अपनी बात पर अड़ा रहा और नगर पालिका को हाई कोर्ट तक ले जाने की चेतावनी दे दी। काफी देर तक मामला सुलझता ना देख उच्चाधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंचे एसडीएम दशरथ कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नवनीत कुमार नायक ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की। भवन स्वामी ने बताया कि जमीन के मामले में मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जिसके बाद भी नगरपालिका जबरन नाला निकालने का प्रयास कर रही है। पूरे मामले को समझ कर एसडीएम ने तत्काल राजस्व टीम को बुलाकर जमीन के पास मौजूद तालाब से आसपास की तमाम जमीनों की नाप कराने की बात कही। जिसके बाद भवन स्वामी बैकफुट पर आ गया और अधिकारियों से वार्ता कर नाले का निर्माण में किसी भी प्रकार की बाधा न डालने का आश्वासन दिया। ईओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि रविवार सुबह से कार्य शुरू करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी