पूर्ति विभाग में गड़बड़ी का आरोप, ज्ञापन देकर जांच की मांग

अखिल भारतीय जन विकास मंच ने डीएम को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी अवधेश अग्निहोत्री को दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:44 PM (IST)
पूर्ति विभाग में गड़बड़ी का आरोप, ज्ञापन देकर जांच की मांग
पूर्ति विभाग में गड़बड़ी का आरोप, ज्ञापन देकर जांच की मांग

जेएनएन, शाहजहांपुर : अखिल भारतीय जन विकास मंच ने डीएम को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी अवधेश अग्निहोत्री को दिया। ज्ञापन में जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरण न हो पाने, राशन कार्ड में गड़बड़ी होने आदि की शिकायत की। इस दौरान मुनीश सिंह परिहार, अमित कुमार बाजपेई, सौरभ शुक्ला, धीरेंद्र मिश्र, इकरार, विजय, अमित कुमार बाजपेई आदि मौजूद रहे।

अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन

वहीं राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के जिलाध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने अधिवक्ताओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया। उन्होंने प्रतापगढ़ में पूर्व डीजीसी के घर पर हुए हमले व महाराजगंज में अधिवक्ता के घर घुसकर पुलिस कर्मियों के मारपीट करने के प्रकरण का जिक्र करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

chat bot
आपका साथी