जिले में अलर्ट जारी, पुलिस लाइन की बढ़ाई सुरक्षा

दीवाली अयोध्या प्रकरण और कमलेश तिवारी के हत्यारोपितों के आगमन के चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:19 AM (IST)
जिले में अलर्ट जारी, पुलिस लाइन की बढ़ाई सुरक्षा
जिले में अलर्ट जारी, पुलिस लाइन की बढ़ाई सुरक्षा

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर: दीवाली, अयोध्या प्रकरण और कमलेश तिवारी के हत्यारोपित स्टेशन पास देखे जाने के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके मद्देनजर पुलिस लाइन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बगैर इंट्री के पुलिस कर्मियों के अलावा कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता है।

चिन्मयानंद प्रकरण में करीब दो माह से एसआइटी की पुलिस लाइन में रुकी है। दीवाली भी करीब आ गई है। इसके साथ ही अयोध्या राम मंदिर प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट नवंबर में कभी भी आ सकता है। रविवार रात हिदूवादी नेता कमलेश तिवारी के हत्यारोपितों को स्टेशन पास एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में देखा गया। इन सबको देखते हुए जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी को देखते हुए पुलिस लाइन गेट पर बैरीकेडिंग लगा दी गई और बगैर इंट्री के सिविल का कोई भी व्यक्ति पुलिस लाइन में घुस नहीं सकता है। अंदर जाने के लिए व्यक्ति को अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ यह भी विवरण देना होगा कि वह किससे मिलने आया है।

------------

वर्जन: अलर्ट तो पूरे प्रदेश में चल रहा है। सुरक्षा की ²ष्टि से पुलिस लाइन में इंट्री कराना शुरू कर दी गई है। जिससे कोई गलत व्यक्ति पुलिस लाइन के अंदर प्रवेश नहीं कर सके।

डॉ. एस चिन्नप्पा, एसपी

chat bot
आपका साथी