एडीएमइ ने चालक, गार्ड व जांच टीम के लिए बयान

सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता ने सहायक मंडल अभियंता कार्यालय में जांच टीम के बयान लिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 12:25 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:25 AM (IST)
एडीएमइ ने चालक, गार्ड व जांच टीम के लिए बयान
एडीएमइ ने चालक, गार्ड व जांच टीम के लिए बयान

शाहजहांपुर : सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता ने सहायक मंडल अभियंता कार्यालय में मालगाड़ी के लोको पायलट, गार्ड व जांच टीम के बयान लिए। अपनी रिपोर्ट बनाकर डीआरएम को पेश करेंगे।

अमृतसर से फैजाबाद मालगाड़ी रविवार को दिन में 11 बजे जा रही थी। कटरा और तिलहर के बीच कंप्रेशर टैंक अचानक फट गया था। मालगाड़ी असंतुलित हो गयी थी और एक वैगन पटरी से उतर गया था। रेलवे पटरी उखड़ गयी थी और स्लीपर टूट गए थे। डाउन लाइन पर कई घंटे तक संचालन प्रभावित रहा था। वैगन को काटकर रोजा में खड़ा कर दिया गया था। सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जेपी पंत गुरुवार को राज्यरानी एक्सप्रेस से मुरादाबाद से यहां आए। वह सहायक मंडल अभियंता कार्यालय में गए। उन्होंने मालगाड़ी के लोको पायलट व गार्ड के बयान लिए। इसके अलावा कैरिज विभाग के एसएसइ, सीएलआइ, टीई ने जांच की थी। उन्होंने संयुक्त जांच टीम के भी बयान लिए। एडीएमइ अपनी रिपोर्ट बनाकर डीआरएम को पेश करेंगे।

chat bot
आपका साथी