नवादा में शहीदों की याद में बनेगा स्मारक

डीएम अमृत त्रिपाठी ने काकोरी कांड के शहीद ठाकुर रोशन ¨सह के पैतृक गांव नबादा दरोबस्त का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 07:02 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 07:02 AM (IST)
नवादा में शहीदों की याद में बनेगा स्मारक
नवादा में शहीदों की याद में बनेगा स्मारक

शाहजहांपुर :डीएम अमृत त्रिपाठी ने काकोरी कांड के शहीद ठाकुर रोशन ¨सह के पैतृक गांव नवादा दरोबस्त का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ ही चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिये। डीएम ने गांव में शहीदों की याद में स्मारक बनवाने की बात कही। साथ ही पशु चिकित्सालय का निर्माण व धान क्रय केंद्र खुलवाने का भी आश्वासन दिया।

एसपी डॉ. एस चिनप्पा व सीडीओ प्रेरणा शर्मा के साथ गांव पहुंचे डीएम ने यह कहा कि गांव शहीद के गांव के साथ ही सांसद आदर्श ग्राम भी है। गांव में अभी और विकास की जरूरत है। मुख्यमंत्री की मंशानुरुप कायाकल्प योजना के जरिये गांव को संवारने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह गांव शहीद ठाकुर रोशन ¨सह की यादों से जुड़ा है। इसलिए यहां पर स्मारक बनवाया जाएगा। किसानों ने धान खरीद न होने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने एसडीएम तिलहर से कहा कि केन्द्र खुलवाकर खरीद कराएं। नहरों में पानी न आने की शिकायत कि जिस पर डीएम ने कहा कि तत्काल पानी टेल तक पहुंचाया जाये, अन्यथा संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सीवीओ से पशु स्वास्थ्य केंद्र के लिए तत्काल प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के लिए कहा। डीएम ने मुख्यमन्त्री के संभावित दौरे के मद्देनजर सभास्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मैदान को समतल कर उसमें सफाई व्यवस्था, बैरीके¨डग, सुरक्षा व्यवस्था आदि के पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा। तीनों अधिकारियों ने ठाकुर रोशन ¨सह के स्मारक पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी