ट्रक से कुचलकर छात्रा की मौत, हंगामा

सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आकर छात्रा की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 01:05 AM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 06:28 AM (IST)
ट्रक से कुचलकर छात्रा की मौत, हंगामा
ट्रक से कुचलकर छात्रा की मौत, हंगामा

जेएनएन, शाहजहांपुर : सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आकर छात्रा की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने बरेली-फर्रूखाबाद स्टेट हाईवे पर छात्रा का शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मृतका के परिजनों को मुआवजा दिलाने आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। करीब एक घंटे तक जाम लगने की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।

क्षेत्र के गांव ठिगरी निवासी नरेश कश्यप की आठ वर्षीय बेटी कोमल गांव के प्राथमिक स्कूल में कक्षा दो की छात्रा थी। शुक्रवार की दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल की छुट्टी होने के पर कोमल घर जाने के लिए फर्रूखाबाद-बरेली स्टेट हाईवे पैदल पार कर रही थी। तभी जलालाबाद की तरफ आए तेज रफ्तार ट्रक ने कोमल को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद ट्रक भागने की सूचना पुलिस ने वायरलेस से प्रसारित कर दी। पुलिस ने अल्हागंज में घेराबंदी करके ट्रक को चालक के साथ पकड़ लिया। आक्रोशित परिजनों ने छात्रा का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मामले में स्कूल प्रशासन को दोषी बताया। कहना था कि छुट्टी के समय शिक्षक बच्चों को रोड पार करा देते तो हादसा नहीं होता था। मौके पर अल्हागंज और जलालाबाद की पुलिस पहुंच गई। लेकिन परिजन शव हटाने को तैयार नहीं हुए। करीब एक घंटे बाद एसडीएम जलालाबाद शैलेंद्र कुमार और सीओ ब्रह्मपाल सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों ने मुआवजे के अलावा स्कूल के पास हाईवे पर ब्रेकर लगवाने व स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों के मांगें मानने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

chat bot
आपका साथी