जिला पंचायत में 59 नाम वापस, 781 प्रत्याशी मैदान में

नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बुधवार को जिला पंचायत में 47 वार्डों में नामांकन कराने वाले 59 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए। इससे पूर्व सात प्रत्याशियों के नामांकन खारिज कर दिए गए। अब 781 प्रत्याशी मैदान में रह गए है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 12:13 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 12:13 AM (IST)
जिला पंचायत में 59 नाम वापस, 781 प्रत्याशी मैदान में
जिला पंचायत में 59 नाम वापस, 781 प्रत्याशी मैदान में

जेएनएन, शाहजहांपुर : नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बुधवार को जिला पंचायत में 47 वार्डों में नामांकन कराने वाले 59 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए। इससे पूर्व सात प्रत्याशियों के नामांकन खारिज कर दिए गए। अब 781 प्रत्याशी मैदान में रह गए है। इनमें सबसे कम तराई के खुटार प्रथम वार्ड से पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जबकि सर्वाधिक कटरी क्षेत्र के कलान द्वितीय वार्ड से 35 प्रत्याशियों के बीच होगा रोचक मुकाबला होगा। निर्वाचन अधिकारी से चुनाव चिह्न लेकर सभी प्रत्याशी प्रचार के लिए उतर पड़े हैं। यही हाल विकास खंड क्षेत्र का रहा। बीडीसी, प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद का चुनाव चिन्ह के लिए भारी भीड़ रही। प्रिटिग प्रेस पर पंपलेट व बैनर पोस्टर छपने के लिए भी प्रत्याशियों में होड़ शुरू हो गई है। प्रत्याशियों ने जनसंपर्क भी तेज कर दिया है।

बुधवार को सुबह से ही जिला पंचायत से लेकर विकास खंड कार्यालय तक नाम वापसी व सूची देखने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ रही। अपराह्न तीन बजे बाद चुनाव चिह्न के लिए भीड़ शुरू हो गई। एक साथ हजारों की संख्या में उमड़े प्रत्याशियों की वजह से कोविड प्रोटोकाल टूट गया। जिला पंचायत का खुटार प्रथम वार्ड में सबसे कम पांच तथा कलान द्वितीय वार्ड सर्वाधिक प्रत्याशियों को लेकर चर्चा में रहा। भावलखेड़ा प्रथम व द्वितीय वार्ड में 16, तृतीय में 10, चतुर्थ में 19 तथा भावलखेड़ा में पंचम में नाम वापसी के बाद 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।

------------------------इन प्रत्याशियों के निरस्त हुए नामांकन

जिला पंचायत पद के लिए नरेंद्र कुमार, वीर सिंह वार्ड 10, राकेश कुमार वार्ड 12, शहनाज वार्ड 31, शिवानी तिवारी वार्ड 32, विनीता वार्ड 32, संगीता वार्ड 35 के नामांकन निरस्त हो गए।

----------------------

पिस्टल, हेलीकॉप्टर, ढोलक लेकर प्रचार को उतरे प्रत्याशी चुनाव आयोग ने जनपद के 53 चुनाव चिह्न आवंटित किए है। बुधवार को जिला पंचायत के प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी ने चुनाव चिह्न आवंटित किए। प्रत्याशियों को उनके वर्णमाला क्रम में उनके नाम के अनुसार हेलीकॉप्टर, उगता सूरज, कटहल और हल किसान, नाव, पिस्टल, लट्टू, ढोलक, तराजू, सर्कस, ऐनक, टेलीविजन, रोड रोडर, नाव, थर्मस, ताला चाभी, कैमरा, स्कूटर, सैनिक, वृक्ष, लाउडस्पीकर, बैट बल्ला, फावड़ा, बेल्चा, किसान, सीटी, शेर आदि चुनाव चिह्न आवंटित किए गए है।

chat bot
आपका साथी