पंचायत चुनाव : तीन दिन के भीतर 470 आपत्तियां दर्ज

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे दिन 123 लोगों ने आपत्तियां दर्ज कराई। इसके साथ ही आरक्षण पर असंतोष जताने वालों की संख्या 470 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 10:49 PM (IST)
पंचायत चुनाव : तीन दिन के भीतर 470 आपत्तियां दर्ज
पंचायत चुनाव : तीन दिन के भीतर 470 आपत्तियां दर्ज

जेएनएन, शाहजहांपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे दिन 123 लोगों ने आपत्तियां दर्ज कराई। इसके साथ ही आरक्षण पर असंतोष जताने वालों की संख्या 470 हो गई है। सर्वाधिक प्रधान पद के लिए 401 लोगों ने आपत्तियां दाखिल की, जबकि जिला पंचायत के लिए 20 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की 49 शिकायतों को सूचीबद्ध किया गया।

आरक्षण की अनंतिम सूची जारी होने के बाद आरक्षण के लिए आपत्तियां मांगी गई। पहले दिन 126 आपत्तियां दर्ज हुई। दूसरे दिन 221 लोगों ने प्रधान, बीडीसी तथा जिला पंचायत सदस्य पद के आरक्षण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। तीसरे दिन 123 लोगों ने आपत्तियां दायर की।

आपत्ति्यों का निस्तारण शुरू

जिला पंचायतीराज अधिकारी पवन कुमार ने आपत्तियों को सूचीबद्ध कर निस्तारण भी शुरू कर दिया है। इसके लिए कार्मिकों की ड्यूटी लगा दी गई है। डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति के डीपीआरओ सदस्य सचिव है। जबकि सीडीओ व जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सदस्य के रूप में निस्तारण करेंगे।

3027 बूथों पर पड़ेगे चार पदों के लिए वोट

जासं, शाहजहांपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए इस बार 3027 बूथों पर मतदान होगा। चार पदों के लिए वोट के लिए 18 लाख 54 हजार 486 मतदाता मतदान करेंगे। प्रशासन ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मदतान के लिए 1437 मतदान केंद्रों बनाए है। चुनाव में 12108 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एडीएम वित्त एवं राजस्व गिरिजेश चौधरी ने बताया कि चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सीडीओ को कार्मिक अधिकारी नामित किया है।

chat bot
आपका साथी