हाईवे किनारे खाई में उतरी रोडवेज बस, 20 घायल

लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार/सोमवार देर रात साहिबाबाद डिपो की बस रविवार देर रात अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में उतर गई। हादसे में बस के दो चालक व परिचालक के साथ ही उसमें सवार 17 यात्री घायल हो गए। हालांकि गंभीर चोट न होने के कारण सभी को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से रवाना कर दिया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 01:36 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 01:36 AM (IST)
हाईवे किनारे खाई में उतरी रोडवेज बस, 20 घायल
हाईवे किनारे खाई में उतरी रोडवेज बस, 20 घायल

संवाद सहयोगी, रोजा : लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार/सोमवार देर रात साहिबाबाद डिपो की बस रविवार देर रात अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में उतर गई। हादसे में बस के दो चालक व परिचालक के साथ ही उसमें सवार 17 यात्री घायल हो गए। हालांकि गंभीर चोट न होने के कारण सभी को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से रवाना कर दिया गया।

रोडवेज बस लखनऊ से दिल्ली जाते समय रोजा क्षेत्र में टेढ़ी पुलिया के पास पहुंची तभी आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिस कारण बस चालक स्टेयरिग पर नियंत्रण नहीं रख सका और टक्कर बचाने के प्रयास में बस सड़क किनारे खाई में उतार दी, जिससे वह पलट गई। हादसे में बस चालक बुलंदशहर निवासी राधेश्याम, सहायक चालक बड़ौत निवासी अनिल कुमार व कन्नौज के छिबरामऊ निवासी परिचालक पवन कुमार व 17 सवारियों को चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बाहर निकलवाया। जिसके बाद दूसरे बस की मदद से गंतव्य की ओर रवाना किया। सोमवार दोपहर बस को क्रेन से खींचकर बाहर निकाला गया। प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह ने बताया कि यात्रियों को मामूली चोटें आईं थीं। चालक ने भी किसी तरह की कार्रवाई से इन्कार किया। इसलिए सूचना दर्ज कर उन सभी को रवाना कर दिया गया। सड़क हादसे में बाइक सवार घायल

क्षेत्र के सिमराही गांव निवासी विशाल गुप्ता अपनी पत्नी के साथ दवा लेने बाइक से जा रहे थे। रेलवे साइडिग के पास तेज गति ट्रक की टक्कर लगने से बाइक पलट गई, जिससे विशाल घायल हो गए। हालांकि उनकी पत्नी और बच्चा बच गया। वहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि अनियंत्रित वाहनों की चपेट में आकर आए दिन इस स्थान पर हादसे होते हैं, लेकिन पुलिस ध्यान नहीं दे रही।

chat bot
आपका साथी