इंसुलेटर फटने से 17 घंटे ठप रही बिजली, 22 उपभोक्ता रहे परेशान

शुक्रवार को शहर में करीब 17 घंटे बिजली संकट छाया रहा। तड़के तीन बजे इंसुलेटर फटने से बाधित बिजली आपूर्ति शाम साढे सात बजे बाद सुचारू हुई। इस दौरान बहादुरगंज तथा गोविदगंज स्थित 33 केवी बिजलीघर से जुड़े करीब 22 हजार उपभोक्ता समेत सरकारी दफ्तर भी बिजली संकट से बेहाल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 01:32 AM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 01:32 AM (IST)
इंसुलेटर फटने से 17 घंटे ठप रही बिजली, 22 उपभोक्ता रहे परेशान
इंसुलेटर फटने से 17 घंटे ठप रही बिजली, 22 उपभोक्ता रहे परेशान

जेएनएन, शाहजहांपुर : शुक्रवार को शहर में करीब 17 घंटे बिजली संकट छाया रहा। तड़के तीन बजे इंसुलेटर फटने से बाधित बिजली आपूर्ति शाम साढे सात बजे बाद सुचारू हुई। इस दौरान बहादुरगंज तथा गोविदगंज स्थित 33 केवी बिजलीघर से जुड़े करीब 22 हजार उपभोक्ता समेत सरकारी दफ्तर भी बिजली संकट से बेहाल रहे।

शुक्रवार तड़के 220केवी बिजली घर पर ट्रिपिग हुई। इससे बहादुरगंज फीडर की आपूर्ति ठप हो गई। रात तीन बजे बहादुरगंज 33 केवी बिजलीघर से जुड़े क्षेत्र में ब्लैक आउट हो गया। विद्युत कार्मिकों ने फाल्ट ढूढ़ने का प्रयास किया, लेकिन सुबह नौ बजे तक उन्हें जानकारी नही हो सकी। छावनी परिषद की अनुमति मिलने पर जब कैंट क्षेत्र में प्रवेश किया तो इंसुलेटर की मरम्मत कर लाइन को ठीक किया जा सका।

गोविद गंज से जोड़कर सुचारू की गई आपूर्ति

बहादुरगंज बिजली घर से ही विकास भवन फीडर जुडा है। इसी फीडर पर कलेक्ट्रेट, जजी समेत सभी सरकारी दफ्तर है। इसलिए अधिशासी अभियंता ने गोविदगंज स्थित 33 केवी बिजलीघर से विकास भवन फीडर को जोड़कर आपूर्ति को सुचारू कर दिया, लेकिन शेष क्षेत्र की आपूर्ति बाधित रही।

गोविदगंज बिजलीघर के उपभोक्ताओं पर भी संकट

बहादुरगंज के फीडरों को आपूर्ति से गोविदगंज के उपभोक्ताओं को बिजली से वंचित रहना पड़ा। शाम को शटडाउन लिए जाने पर करीब दो घंटे तक बिजली संकट छाया रहा। हालांकि पौने आठ बजे बाद आपूर्ति को सुचारू किया जा सका।

वर्जन

इंसुलेटर फटने से बिजली आपूर्ति बाधित रही। शाम को आपूर्ति को पूरी तरह सुचारू कर दिया गया। दिन में विकास भवन फीडर को गोविदगंज से जोड़कर आपूर्ति दी गई। शाम को शटडाउन में आपूर्ति प्रभावित रही।

प्रशांत गुप्ता, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय

chat bot
आपका साथी