2624 लोगों को लगे कोरोना से बचाव के टीके

18 साल से ऊपर आयु के ज्यादा लोगों ने लगवाया टीका

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:18 PM (IST)
2624 लोगों को लगे कोरोना से बचाव के टीके
2624 लोगों को लगे कोरोना से बचाव के टीके

संतकबीर नगर: जनपद के 11 सरकारी अस्पतालों में गुरुवार को काफी हलचल रही। इन अस्पतालों में युवा समेत 2624 लोगों ने टीका लगवाया। टीका लगवाने वालों में युवाओं की संख्या अधिक रही। टीका लगवाने के बाद ये काफी उत्साहित दिखे। इनके हाव-भाव से ऐसा प्रतीत हुआ कि अब ये कोरोना से सुरक्षित हो गए हैं।

जिला अस्पताल, छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी),तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी) व यूपीएचसी मगहर में गुरुवार को काफी हलचल रही। यहां पर टीका लगवाने वाले शारीरिक दूरी बनाकर बैठे रहे। टीका लगवाने के लिए बारी का इंतजार कर रहे थे। इस दिन 18 साल से 44 साल के बीच के 1848, 100 अभिभावक समेत कुल 2012 लोगों को पहला डोज लगा। इसके अलावा 45 से 60 साल के बीच के 282 लोगों को पहला व 126 लोगों को दूसरा डोज लगा। वहीं 60 साल से ऊपर के 127 लोगों को पहला व 71 लोगों को दूसरा डोज लगा। एसीएमओ डा. मोहन झा ने यह जानकारी दी है। किस अस्पताल में कितने लोगों को लगे टीके

अस्पताल : लगे टीके

सीएचसी खलीलाबाद : 484

पीएचसी पौली : 190

सीएचसी नाथनगर : 380

सीएचसी सांथा : 170

सीएचसी सेमरियावां : 183

सीएचसी मेंहदावल : 240

सीएचसी हैंसर बाजार : 197

जिला अस्पताल : 180

पीएचसी बेलहरकलां : 180

पीएचसी बघौली : 320

यूपीएचसी मगहर : 100

योग : 2624 कोरोना टीका पूरी तरह से सुरक्षित, सभी लगवाएं

संतकबीर नगर : जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष आफताब आलम खान ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित व प्रमाणित है। अनेकों लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। वैक्सीन को लेकर जो अफवाह फैलाई जा रही है वह पूरी तरह से निराधार है। सभी को टीका लगवाना चाहिए, तभी कोरोना से देश मुक्त हो पाएगा।

पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि वैक्सीन लगवाने से मौत या गंभीर बीमारियों की चपेट में आने की बातें करना पूरी तरह से बेबुनियाद है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। कोविड नियमों का पालन करने और सावधानी अपनाने से महामारी तेजी से घट रही है। इसे जड़ से समाप्त करने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पालन किया जाए।

chat bot
आपका साथी