अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत

स्वजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। यहां से उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:55 PM (IST)
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत

संतकबीर नगर : बखिरा-सहजनवां मार्ग पर शुक्रवार की रात सड़क पर टहल रहे युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। यहां से उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया था। गोरखपुर पहुंचने के पहले ही उनकी मौत हो गई। बखिरा थानाक्षेत्र के ग्राम मेड़रापार निवासी 30 वर्षीय सुभाष पुत्र रूदल भोजन करने के बाद टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। उनके सिर और पीठ पर गंभीर चोट लगी। स्वजन पहले तो इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखिरा ले गए, यहां से उन्हें जिला अस्पताल फिर मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर किया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सुभाष मजदूरी करके परिवार चलाते थे। उनकी मौत से पूरा परिवार संकट में पड़ गया है। बिजली के पोल में उतरा करंट, भैंस मरी

संतकबीर नगर : बेलहर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा प्रथम के टोला करमहवा निवासी लोकई भैंस को रोज की भांति चराने जा रहे थे। शनिवार को दिन में लगभग 12 बजे सड़क के बगल पटरी पर स्थित बिजली के पोल के पास भैंस पहुंच गई। पोल में विद्युत प्रवाहित होने के कारण इसके संपर्क में आने से भैंस मर गई। घटना की सूचना पशु चिकित्सा अधिकारी अरविद कुमार शर्मा को दी गई। पशु चिकित्सकों ने भैंस का पोस्टमार्टम करने के बाद सरकारी स्तर से सहायता के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की बात कही। पचपोखरी फीडर से जुड़े कई गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप

संतकबीर नगर : बीते शुक्रवार को आई तेज आंधी में 33 केवीए के दो विद्युत पोल गिरने की वजह से पचपोखरी फीडर के कई गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। उमस भरी गर्मी में विद्युत आपूर्ति ठप होने से गांवों में निवास करने वाले हजारों उपभोक्ता परेशान हैं।

एसडीओ अरुण गुप्ता ने बताया कि 33 केवीए लाइन में फाल्ट आ गया है। शुक्रवार को आई तेज आंधी में दो पोल गिर गए हैं। जिस जगह पोल गिरा है वहां बरसात का पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से नया पोल लगाने से परेशानी हो रही है। विभाग मामले को लेकर गंभीर है। संबंधित कर्मचारी साइड पर कार्य कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाए।

chat bot
आपका साथी