बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत

नगर पंचायत के संविदा कर्मी के साथ बिजली फाल्ट सही करने के दौरान चपेट में आया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 11:22 PM (IST)
बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत
बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत

संतकबीर नगर: मेंहदावल थानाक्षेत्र के अव्वल केवटलिया मोहल्ले में बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक नगर पंचायत के संविदा कर्मी के साथ बिजली का फाल्ट सही करने गया था। इसी दौरान व करंट की चपेट में आ गया।

बाराखाल गांव के निवासी राजेंद्र मौर्य रविवार को शाम के करीब चार बजे नगर पंचायत के बिजली संविदाकर्मी के साथ बिजली का फाल्ट सही करने गया था। अचानक तार में करंट उतरने के कारण वह बुरी तरह से झुलस गया। जब तक लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिवार के सदस्यों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत के ठेका कर्मचारी के रूप में बिजली का कार्य करने के लिए रखा गया था। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग के माध्यम से ठेका कर्मचारी रखे जाते हैं। नगर पंचायत के रिकार्ड में इस नाम का कोई व्यक्ति कार्य नहीं कर रहा था। बिजली विभाग के अवर अभियंता मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस नाम का कोई कर्मचारी बिजली विभाग में कार्य नहीं करता है। मेंहदावल के थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। -नगर पंचायत के संविदा कर्मी के साथ बिजली फाल्ट सही करने के दौरान चपेट में आया

-नपं के ईओ व बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि मृतक उनके यहां का कर्मी नहीं

chat bot
आपका साथी